Online Earning Kaise Kare (₹56000/M): टॉप 21 तरीके से जानिए इंडिया में Online Income कैसे करते हैं

On

Online Earning Kaise Kare 2024: आज भले ही समय के साथ इंडिया में लोगों की कमाई में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन यह बात भी सच है कि लोगों के खर्चे भी इसके साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। यहां तक कि सिर्फ नौकरी से आजकल लोगों के घर खर्च भी पूरे नहीं हो पाते।

लेकिन आज से आपकी यह समस्या ख़त्म हो जाएगी जब हम आपको इंडिया में Online Income करने के 21 सबसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे। ताकि घर बैठे आप प्रतिमाह ₹25,000 तक ऑनलाइन कमाई कर सकें।

Read More Kisan Credit Card : किसानों को मिलेगा पूरे 3 लख रुपए का लोन, जाने आवेदन का तरीका

इस आर्टिकल में मैंने 19 बेहतरीन Online Income करने के तरीके बताये हैं जिसमे से आपको अपने लिए कोई 1-2 तरीकों को चुनकर ऑनलाइन अर्निंग शुरू करना है। अब आइये जानते हैं Online Earning Kaise Kare.

Read More Youtag kya Hai | Youtag से पैसा कैसे कमाएं | Youtag Business Plan in Hindi

Online Earning करने के लिए जरूरी चीज़ें

आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अगर कोई भी काम शुरू करने से पहले उससे संबंधित जरूरी चीज़ों को पहले ही जमा कर लें तो हमारे लिए वह काम और भी आसान हो जाता है। इसीलिए अब हम ऑनलाइन इनकम के लिए जरूरी चीज़ों के बारे में जानेंगे ताकि आपकी कमाई और भी आसान बन पाए:-

Read More Kisan Credit Card Yojana Apply Online: ऐसे करे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

  • इंटरनेट कनेक्शन
  • कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन
  • कोई बढ़िया सी Skill (जो ऑनलाइन ही सीख सकते हैं)
  • आत्म-विश्वास

Online Earning Kaise Kare 2024 – इंडिया में Online Income करने के टॉप 21 तरीके जानिए

इस विषय को अच्छे से परखने के बाद हमें मालूम होता है कि Online Earning करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन हम उन तरीकों के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से आप कम मेहनत में ही अधिक कमाई कर सकें। तो चलो बारी बारी से इन तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. Blogging शुरू करके Online Earning Kare

अगर आप बिना कोई लिमिट के घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं तो अपना Blog बना लीजिये। जिन लोगों को लिखने का शौक है तो यह तरीका उनके लिए बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है क्योंकि ज़्यादातर काम इसमें लिखने का ही होता है। 

आओ समझते हैं ब्लॉग के बारे में, 

अगर गहराई के साथ ब्लॉग को समझें तो यह एक ऐसी Website होती है जिसपर लिखित रूप में कंटेंट पेश किया जाता है। हिंदी में इसे चिट्ठा भी कहा जाता है। ब्लॉग का सबसे अच्छा उदाहरण है कि जिस पेज पर आप यह जानकारी प्राप्त कर रहे हैं वह खुद एक ब्लॉग है। 

अब जब अपने ब्लॉग पर अच्छे अच्छे आर्टिकल पोस्ट करने के बाद जब इसमें बढ़िया Traffic आने लग जाती है तो आप Google AdSense के लिए आवेदन कर सकेंगे। जब आपका एडसेंस अप्रूव हो जाएगा तो ब्लॉग पर Ads आना चालू हो जाते हैं जिससे आपकी कमाई होगी। 

यह तो उदाहरण था, ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जैसे:-

  • Affiliate Marketing
  • Display Advertising
  • Sponsored Content
  • Selling Products or Services
  • Courses or Workshops

आपके ब्लॉग के साथ जितनी अधिक ऑडियंस जुड़ती है तो उतनी ही आपकी कमाई के मौके भी बढ़ जाते हैं। इसलिए आपको अपने ब्लॉग को Grow करने की मेहनत होगी। अगर यह काम हो जाता है तो लाखों में भी आपकी Income हो सकती है।

2. YouTube Channel बनाकर Online Income Kare

मुझे नहीं लगता कि आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे यूट्यूब के बारे में मालूम नहीं होगा। लेकिन फिर भी आपको बता दें कि यह एक ऐसा Platform है जिसमें हम तरह तरह की Videos देखकर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और अपनी Knowledge को भी बढ़ा सकते हैं। 

अधिकतम Investment शुरुआत में कुछ भी नहीं 
सरल है, या फिर कठिन है? थोड़ा मुश्किल है 
किसके लिए यह ज्यादा अच्छा है? जो कोई विषेश Skill रखता हो 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि YouTube से हम पैसे भी कमा सकते हैं?

जी हाँ! यूट्यूब पर आप अपना चैनल बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। चैनल के बन जाने के बाद जिस विषय में भी आप रूचि रखते हैं तो उससे संबंधित वीडियो डालना शुरू कर दीजिये। इसके बाद जब आपके चैनल पर 1000 से अधिक Subscribers और 4000 घंटे का वाच टाइम कंप्लीट हो जाते हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा।

इससे होगा यह कि आपकी वीडियो के दौरान विज्ञापन आना शुरू हो जाएंगे जिससे आपकी इनकम होगी। यानिकि जितने अधिक लोग आपकी वीडियो को देखते हैं तो उतनी ही अधिक आपकी कमाई होती है। वैसे इसके अलावा भी यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं:-

  • Brand Collaborations
  • Affiliate Marketing
  • Merchandise Sales
  • Crowdfunding

आप अगर अपनी वीडियोज़ में Quality और Consistency का ध्यान रखते हाँ तो जल्द ही आपका चैनल भी ग्रो हो जाएगी और आपकी इनकम भी आने लग जाएगी। लेकिन एक बार जब आपका चैनल ग्रो हो गया तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

3. Reselling द्वारा ऑनलाइन अर्निंग करें

ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बात चल रही हो और रिसेलिंग का नाम ना आए, ऐसा तो नामुमकिन है। यह शब्द Re और Selling से मिलकर बना है जिसका अर्थ है दोबारा बेचना। इसमें आप कम दाम में कोई प्रोडक्ट खरीदकर उसे ज़्यादा दाम में बेचते हैं।

जैसे कि आपने 300 रूपये का कोई प्रोडक्ट खरीदा और 400 रूपये में आपने उसे बेच दिया जिससे 100 रूपये की आपकी कमाई हुई। सरल शब्दों में हम समझें तो यह ड्रापशिपिंग का ही एक रूप है जो आजकल बहुत ही प्रचलित हो रहा है।

Reselling के लिए आजकल बहुत सारे Apps भी उपलब्ध हो चुके हैं जो कम दाम में आपको प्रोडक्ट्स मुहैया करवाते हैं और अच्छे से प्रचार करते हुए आप उन्हें बेच सकते हैं। कुछ मशहूर रिसेलिंग प्लेटफॉर्म्स के बारे में जानकारी यह रही:-

  • Meesho
  • GlowRoad
  • Shopsy
  • Shop 101

बात तो यहां तक आ पहुंची है कि कुछ प्लेटफार्म आपको प्रचार के लिए मुफ्त Photos और Videos भी प्रदान करने लगे हैं जिससे आप अच्छे से उत्पादों का प्रचार कर पाएंगे। इन सब के बाद यह आपको ही तय करना है कि किस तरह से आपको प्रोडक्ट का प्रचार करना है और अपनी कमाई को बढ़ाना है।

4. Freelancing करके Online Money Earn कर सकते हैं

पहले के लोग मानते थे कि अपने शौक को फॉलो करना केवल अपने समय को व्यर्थ करना है। क्योंकि अधिकतर लोग अपने शौक को पूरा करके कमाई कर ही नहीं पाते थे। पर फिर समय ने ऐसी पलटी खाई कि लोगों के यह सभी विचार नष्ट हो गए। 

आज Freelancing बहुत लोगों की कमाई का जरिया बन चूका है। लेकिन इसका नाम सुनते ही लोगों को लगता है कि यह कोई बहुत ही मुश्किल काम होगा। लेकिन आपको बता दें कि जितना मुश्किल इसका नाम है उससे कहीं ज़्यादा इस काम को करना है। 

दरअसल फ्रीलांसिंग एक कॉन्ट्रैक्ट – बेस्ड व्यवसाय होता है जहां पर आप किसी एक संस्थान पर काम करने के बजाय कई सारे Clients को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। अगर चार शब्दों में इसे समझा जाए तो वह Independent contract work online होगा। 

चलो आपके लिए फ्रीलांसिंग को और भी Understanding बनाते हैं:-

मान लेते हैं कि आप एक Video Editing में माहिर व्यक्ति हैं और आपको यह काम अच्छे से आता है। तो आप वीडियो एडिटिंग के लिए ऑनलाइन Clients ढूंढ सकते हैं। इसके बाद क्लाइंट आपको काम देता है जिसे पूरा करके आपको देना होता है।

 

Follow Aman Shanti News @ Google News