54000 रूपये दे कर घर ले जाए TVS की बाइक,दमदार माइलेज के साथ मिलेगा धासु इंजन
TVS की रापचिक लुक वाली बाइक,दमदार माइलेज के साथ मिलेगा धासु इंजन। भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक ट्व-विलर निर्माता कम्पनी है ! TVS Star City Plus की इस नई बाइक के पॉवरफुल और मजबूत इंजन के बारे में जानकारी दे
टीवीएस की इस नई बाइक के आपको कई आधुनिक और नए टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जायगे। जिसमे मोबाइल चार्जर ,स्टाइलिश हेडलैंप ,एंबलेम ,एल्युमीनियम ग्रैब रेल ,ब्लैक एलॉय व्हील ,हाई ग्रिप ट्रेड बटन टायर्स ,ऑल गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट ,शॉक अब्जॉर्बर जैसे कई एडवांस और स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है।
TVS Star City Plus की कीमत के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको 2 वेरियंट मिलने वाले है ,जिनकी कीमत अलग-अलग है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस ईएस ड्रम की प्राइस 76,238 रुपये (एक्स-शोरूम मुंबई) है और टॉप मॉडल टीवीएस स्टार सिटी प्लस ईएस डिस्क की कीमत 79,388 रुपये (एक्स-शोरूम मुंबई) है।