crime news : श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब, बाबा सिद्दीकी के शूटरों ने किया खुलासा।

On

मुंबई । बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड की जांच के दौरान पता ला है कि बिश्नोई गिरोह एक बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सिद्दीकी के शूटर शिवकुमार गौतम से पूछताछ के दौरान पाया है कि जिन्होंने आफताब पूनावाला को मारने की‌ तैयारी में थी, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है। देश को झक-झोर देने वाले मामले में आफताब पूनावाला पर श्रद्धा वाकर की हत्या का आरोप है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा है कि हमने इस साजिश के बारे में जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा की है। जहां से यह भी पता चला है कि आफताब पूनावाला की हत्या की साजिश मुख्य है साजिश करता शुभम लोनकर ने रची थी ,जो सिद्दीकी की हत्याकांड में फरार है। लोन कर महाराष्ट्र में लॉरेंस गिरोह के लिए सुपारी किलर का काम करता है। वह लॉरेंस के भाई अनमोल के संपर्क में रहता था।

Read More Raebareli: विधवा से शादी के बहाने शारीरिक संबंध, बेटी से भी किया दुष्कर्म; केस दर्ज

मई 2022 में आफताब पूनावाला उसने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया था और दिल्ली के जंगल में फेंकने से पहले उनको फ्रिज में रखा था। इस हत्या से देश में आक्रोश फैल गया और भाजपा मैं इसे लव जिहाद का मामला करार दिया था। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने अनुमान लगाया है कि बिश्नोई गिरोह ने एक विशेष समुदाय के भीतर प्रभुत्व स्थापित करने के लिए पूनावाला को मारने की योजना बनाई होगी।

Read More Raebareli News : जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

हाई प्रोफाइल हत्याओं की रची थी साज़िश…………….

Read More raebareli local news today : सदर विधान सभा के भरतगंज में सपा की सभा सम्पन्न

यह पहली बार नहीं है कि जब बिश्नोई गिरोह ने हाई प्रोफाइल हत्याओं की साज़िश रची हैं। इससे पहले उन्होंने हिंदू देवताओं के बारे में टिप्पणियों को लेकर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की हत्या करने की योजना बनाई थी। इसके अतिरिक्त, शिवकुमार ने बताया है कि पुणे का एक राजनेता भी गिरोह की हिट लिस्ट में था। हालांकि, उसने नेता की पहचान नहीं बताई है। इस मामले की जांच के लिए इस मामले की जांच के लिए पुणे पुलिस के साथ जानकारी साझा की गई है। 

शिवकुमार कपड़े बदलकर पुनः घटनास्थल पर आया था……………

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम 12 अक्टूबर को वारदात को‌ अंजाम देने के बाद 20 मिनट तक घटनास्थल पर मौजूद था। एक अधिकारी ने बताया है कि गौतम अपने कपड़े बदलने के बाद वापस घटना स्थल पर आ गया था। उसने अपनी शर्ट, पिस्तौल और आधार कार्ड वाला बैग मौके पर फेंक दिया था। गोलीबारी के बाद उसने देखा कि लोग दहशत में थे, और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां आए थे। तथा पुलिस अपराधियों के बारे में सुराग के लिए आस-पास खड़े लोगों से पूछताछ कर रही थी।

अधिकारी ने बताया है कि उसने यह भी देखा कि उसके दो साथी घटनास्थल से ही पकड़े गए हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत की पुष्टि करने के लिए ‌ गौतम ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल के पास भी गया था और वह रात 10: 47 बजे कुर्ला रेलवे स्टेशन के लिए निकाला। ट्रेन में चढ़ने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन कहीं फेंक दिया था। बोले तो उसका पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है। गोली लगने के बाद सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

GDA Nursing Course in Hindi | जीडीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी
Etah News: जवाहर तापीय परियोजना में चार हजार मजदूर हड़ताल पर, पावर प्लांट के दोनों गेट पर जड़े ताले, पुलिस से झड़प
Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ
UP News: एटा में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, महिला किसान पर लगाया 5000 रुपये का जुर्माना
Etah News: सपा नेता रामेश्वर और जुगेंद्र सहित चार पर दुष्कर्म का मुकदमा, पीड़िता ने 9 साल बाद दर्ज कराई शिकायत
eta local news : एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली
eta local news : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस ज‍िले में 24 बाबू क‍िए जाएंगे बर्खास्त; जानें क्‍यों?