हल्द्वानी: दो स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत, 10वीं के छात्र की मौत
By Satish Kumar
On
हल्द्वानी। मुखानी थानाक्षेत्र में दो स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में घायल 10वीं के छात्र की मौत हो गई। पिछले 6 दिनों से उसका डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। छात्र ने हेलमेट नहीं लगाया था और घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Read More हाथो में मेहंदी रचाए लाल जोड़े में दुल्हन कर रही थी इंतजार, शादी से 2 घंटे पहले दूल्हा हो गया फरार
उसके सिर में गहरी चोट आई है। आनन-फानन में उसे कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां प्रवीण के सिर का ऑपरेशन हुआ, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुई। जिसके बाद उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह प्रवीण की मौत हो गई।