हल्द्वानी: दो स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत, 10वीं के छात्र की मौत

On

हल्द्वानी। मुखानी थानाक्षेत्र में दो स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में घायल 10वीं के छात्र की मौत हो गई। पिछले 6 दिनों से उसका डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। छात्र ने हेलमेट नहीं लगाया था और घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

देवपुर देवपा बच्चीनगर निवासी पूरन सिंह भाट यहां परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा फौज में हैं। लड़की की शादी हो चुकी है और सबसे छोटा लड़का प्रवीण भाट (14 वर्ष) फतेहपुर ​स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। पंकज ने बताया कि भाई प्रवीण 10 नवंबर की शाम करीब छह बजे बिना बताए स्कूटी लेकर घर से चला गया था। कुछ देर बाद पता चला कि उसकी स्कूटी कमलुवागांजा के पास दूसरी स्कूटी से ​भिड़ गई है।

Read More हाथो में मेहंदी रचाए लाल जोड़े में दुल्हन कर रही थी इंतजार, शादी से 2 घंटे पहले दूल्हा हो गया फरार

उसके सिर में गहरी चोट आई है। आनन-फानन में उसे कालाढूंगी रोड ​स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां प्रवीण के सिर का ऑपरेशन हुआ, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुई। जिसके बाद उसे डॉ. ​सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह प्रवीण की मौत हो गई।

Read More Haryana: फैमिली आईडी पोर्टल छेड़छाड़ मामले में बड़ा खुलासा, तीन कर्मचारी गिरफ्तार; शिकायतकर्ता निकला सरगना

Follow Aman Shanti News @ Google News