Hathras news : 15 मोटरसाइकिल सहित तीन वाहन चोर गिरफ्तार फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इंजन कर रहे थे व्यापार
By Satish Kumar
On
up crime news ! आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि आरोपी योगेश ने 12 वीं तक पढाई की है और वर्तमान में गाजियाबाद में ऑटो चलाता है। आरोपी राहुल ने पढ़ाई नहीं की है, वह फल की दुकान लगाता है। अभियुक्त शाहबाज ने कक्षा 8 तक पढ़ाई की है और बैल्डिंग का काम करता है ।
Tags up crime news today