Raebareli News : आबकारी ने पकड़ी 190 ली अवैध कच्ची शराब
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! दीपावली आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर द्वारा थाना गुरुबक्शगंज के अन्तर्गत ग्राम आशाराम का पुरवा, घाटमपुर में अवैध कच्ची शराब बनाने/बेचने के अड्डों पर दबिश की कार्यवाही की गई।
आबकारी निरीक्षक महराजगंज द्वारा ग्राम इन्दू खेड़ा में दबिश दी गई तथा मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया। आबकारी निरीक्षक डलमऊ द्वारा ग्राम बेहिखोर, मदरसा का पुरवा में गदागंज पुलिस के साथ दबिश की कार्यवाही की गई साथ ही मदिरा दुकानों का निरीक्षण एवं रोड़ चेकिंग भी की गई। जनपद में प्रवर्तन कार्य के दौरान लगभग 190 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा मौके पर लगभग 1000 किग्रा लहन नष्ट किया गया। दस अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।
Tags Raebareli News