Rajendra Nagar मैं मरे छात्रों के परिवारों के लिए किया गया मुआजे का ऐलान

On

दिल्ली न्यूज़। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद निशाने पर आए कोचिंग सेंटर संस्थान दृष्टि आईएएस के प्रमुख विकास दिव्यक्रत में बड़ा एलान किया है। उन्होंने शुक्रवार को हादसे में जान गवाने वाले छात्रों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

2 अगस्त 24 पिछले कुछ दिनों में ओल्ड नगर में हुई दो घटनाओं में चार होना विद्यार्थी का निधन हुआ है एक विद्यार्थी नितेश राय का निधन जल मंगल सड़क पर करंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी एक कोचिंग संस्थान में बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल भराव से शिकार हुए यह समय निरक्षित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिए अत्यंत कठिन है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

Related Posts