Online Paise Kaise Kamaye – जानें 2024 में इंटरनेट से पैसे कमाने के 15 तरीकें
Online Paise Kaise Kamaye: 2020 में COVID-19 आने के बाद से ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन काम करने की चाहिदा बहुत बढ़ गयी है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Online Paise Kaise Kamaye) जानना चाहते हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं है।
विश्व बाजार इकॉनमी का मार्किट साइज $104.2 बिलियन है। यह आंकड़ा बताता है कि कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा पोटेंशियल है। भारत में लगभग 1.5 लाख प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स हैं, जिनमें टॉप क्रिएटर्स महीने में 10 लाख से अधिक कमा रहे हैं।
यहां में आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बताऊंगा और कैसे आप अपना खुद का ऑनलाइन कारोबार शुरू कर सकते हैं। क्यूँ की में खुद 13 सालों से इन्टरनेट की मदद से घर से पैसे कमा रहा हूँ।
हम यहां कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Ways to earn money online) पर ध्यान देंगे जिनसे आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं – चाहे वो फ्रीलांसिंग हो, डिजिटल प्रोडक्ट्स क्रिएट करना हो, अपने skills को किसी को सिखाना हो या कोई और तरीका। तो बिना देरी किये जानते है घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए!
2024 में इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास ऊपर दिए गए सारी सुबिधायें है तो आप इन बेस्ट 15 तरीकों से इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन कमाई के तरीके | महीने की कमाई |
---|---|
Freelancing | ₹10,000 से ₹1,00,000 प्रतिमाह |
Blogging | ₹10,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
Affiliate Marketing | ₹5,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
Online Survey | ₹1,000 से ₹10,000 प्रतिमाह |
Youtube Channel | ₹10,000 से ₹80,000 प्रतिमाह |
Social Media Management | ₹10,000 से ₹1,00,000 प्रतिमाह |
क्या घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ, बिल्कुल! इंटरनेट के आने से घर बैठे पैसे कमाने के (Earn money from home कई अवसर पैदा हुए हैं। आप अपनी रुचि, कौशल और अनुभव के आधार पर विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए कुछ बेसिक चीजों की जरुरत है और आज के समय में यह लगभग सभी के पास होगा।
- Skill: आपके पास कोई skill होनी चाहिए जैसे कि writing, coding, designing, या video editing।
- Internet Connection: एक stable internet connection ज़रूरी है online काम के लिए।
- Device: आपके पास एक computer या smartphone होना चाहिए।
- Time और Dedication: Time invest करना और काम को dedicatedly करने की commitment होनी चाहिए।
- Patience: Online पैसे कमाने में समय लगता है, इसीलिए आपको धर्य, कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होगी।
Neil Patel जो की एक successful digital marketer, entrepreneur, और influencer है, उनके हिसाब से…
Online Paise Kaise Kamaye
ऑफलाइन जैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके हैं। अगर आपके पास किसी तरह का स्किल है तो आप उस स्किल का उपयोग कर घर बैठे अच्छा कमाई कर सकते हैं। अब में आपको नीचे 15 ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप ऑनलाइन ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
- Freelancing
- Blogging
- Affiliate Marketing
- Online Survey
- YouTube Channel
- Social Media
- Virtual Assistant
- E-Commerce Store
- Online Tution
- Content Writing
- Freelancing
- Stock Photo Selling
- Data Entry
- Online Course
- Domain Flipping
1. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए
भारत में 1.5 करोड़ से अधिक फ्रीलांसर्स हैं, जो दुनिया भर के टोटल फ्रीलांसर्स का लगभग 25% है। और यह संख्या 2025 तक बढ़कर लगभग 2-3 करोड़ तक पहुँच जाएगा। हमारा देश एक सबसे तेज बढ़ती हुई फ्रीलान्स देशों में से एक है जिसका वार्षिक आय वृद्धि 160% है। PayPal की एक सर्वे ने यह पता लगाया है कि 23% भारतीय फ्रीलांसर्स वार्षिक रूप से 60 लाख तक कमा लेते हैं।
यदि आपके अंदर लिखने, फोटो एडिटिंग, विडियो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग या डिजाइनिंग जैसी फ्रीलांसिंग स्किल्स मौजूद है तो आप फ्रीलांसिंग करके खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। वहीं आप Fiverr एवं Upwork जैसी फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर बैठे क्रिएटिविटी काम करके बंपर पैसा कमा सकते हैं।
भारत के कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट कुछ इस प्रकार हैं:
- Fiverr
- Truelancer
- Upwork
- Freelancer.com
- Guru
- Worknhire
2. ब्लॉगिंग से घर बैठे पैसे कमाए
ब्लोग्स कंटेंट स्ट्रेटेजी में दूसरी सबसे अधिक ब्याबाहर किया जाने वाला माध्यम हैं। भारत में इंटरनेट उसेर्स में 41% वार्षिक वृद्धि हुआ है, जो यह दर्शाता है की भारत में एक ब्लॉग शुरू करना तेज़ी से बढ़ सकता है। भारत के ब्लोग्गेर्स की एवरेज महीने की इनकम ₹10,000 से ₹50,000 तक होती है।
ऐसे में आप भी ब्लॉगिंग करके खूब सारा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा और अपने मनपसंद Niche के ऊपर आर्टिकल लिखकर डालना होगा। जानकारी के लिए बता दूँ के, 63% ब्लोग्गेर्स वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं, जबकि 37% दुसरे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं।
इसके बाद आप अपने वेबसाइट को Google Adsense से Monetize करवा लें। क्यूँ की लगभग 90% भारतीय ब्लॉगर्स ऐडसेंस से पैसा कमाते हैं। हालांकि, आप अपने कंटेंट में Affiliate Marketing और Sponsored Post करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
3. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
ब्लॉग्स और ब्लॉगर्स की संख्या बढ़ गयी है, जो एफिलिएट मार्केटिंग को एक पैसा कमाने की तरीके के रूप में बढ़ावा दिया है। वर्त्तमान में दुनिया भर में एफिलिएट मार्केटर्स की संख्या वार्षिक रूप से 10% की दर से बढ़ रहा है।
भारत में एफिलिएट मार्केटर्स वार्षिक रूप से ₹5 लाख तक की एवरेज कमाई कर सकते हैं।
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Amazon जैसी Ecommerce Website के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा।
फिर आप एफिलिएट लिंक के जरिए प्रोडक्ट का विज्ञापन करें। अगर आपके एफिलिएट लिंक से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट की खरीदारी करता है तो आपको अच्छा खासा कमीशन प्रदान किया जाएगा।
Amazon Associates के अलावा आप और कुछ एफिलिएट साइट्स से भी जुड़ सकते हैं, जैसे…
- vCommission
- ClickBank
- Cuelinks
- EarnKaro
4. ऑनलाइन सर्वे करके डेली पैसे कमाए
ऑनलाइन सर्वे भारत में लोगों के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है। जबकि इसमें कोई लिमिट नहीं है, लेकिन ऑनलाइन सर्वे से महीने की कमाई ₹1,000 से ₹10,000 तक होती है। प्रति सर्वे से कमाई हुई राशि ₹20 से लेकर ₹150 तक हो सकती है।
इसी तरह आप भी घर बैठे ऑनलाइन सर्वे करके काफी सारा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, Swagbucks जैसी वेबसाइट मौजूद है जिसपर आप रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन सर्वे में भागीदारी ले सकते हैं और बदले में पैसा कमा सकते हैं। आपको PayPal, bank transfers, Amazon gift cards, और अन्य rewards के माध्यम से पैसे प्राप्त होंगे।
Swagbucks के अलावा भारतीय लोगो के लिए कुछ भरोशेमद साइट्स कुछ इस प्रकार हैं:
- Toluna
- Valued Opinions
- MyLead
5. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए
स्टूडेंट्स हो, चाहें आम आदमी, हर कोई यूट्यूब से घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं। भारत में 100,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले 40,000 से अधिक चैनल्स हैं, जिनकी वार्षिक वृद्धि 45% है। भारत में लगभग 46.7 करोड़ एक्टिव यूट्यूब उसेर्स हैं।
T-Series, एक भारतीय म्यूजिक वीडियो चैनल, दुनिया का सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल है जिसका अब तक का अपडेट के अनुसार 264 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
ऐसे में अगर आप भी घर बैठे लाखों रूपये कमाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उसपर अच्छा अच्छा वीडियो बनाकर डालें।
जब आपके वीडियो पर अच्छा खासा Views आने लगे तो आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से Monetize कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, आप चाहें तो Sponsorship करके भी खूब सारा पैसा छाप सकते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुशार, एक यूट्यूब यूजर भारत में लगभाग ₹200-500 प्रति 10,000 व्यूज कमा सकता है।
6. सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कमाए
सोशल मीडिया की बढती डिमांड के साथ, कौशल सोशल मीडिया मेनेजर की चाहिदा बढ़ रही है। भारत में आने वाले दिनों में सोशल मीडिया यूजर बेस में बड़ी वृद्धि की उम्मीद है, जिसकी संख्या 518 मिलियन तक पहुँच सकती है।
अभी के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो समय के आभाव में अपने सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में यह लोग सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करते हैं। ऐसे में अगर आपको सोशल मीडिया मैनेज करना अच्छे से आता है तो आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम करके ऑनलाइन घर बैठे कमाई कर सकते हैं। सोशल मीडिया मैनेजर्स उनके अनुभव के आधार पर ₹10,000 से ₹1,00,000 रेंज में कमाई कर सकते हैं।
7. वर्चुअल असिस्टेंट से भी होती है कमाई
देखा जाए तो बहुत सारी कंपनी ऐसी है जो टेक्निकल सपोर्ट के लिए वर्चुअल असिस्टेंट को हायर करती है। ऐसे में यदि आप घर बैठे ऑनलाइन ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप वर्चुअल असिस्टेंट का काम करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। हालांकि, आप चाहें तो सीधे क्लाइंट्स को भी घर बैठे टेक्निकल सपोर्ट देकर पैसा कमा सकते हैं।
निचे कुछ वेबसाइट दिए गए हैं, जहाँ पर आप अपने लिए वर्चुअल असिस्टेंट जॉब धुंद सकते हैं:
- Wishup
- Tasks Expert
- Virtual Staff Finder
- Upwork
8. ई-कॉमर्स स्टोर से कमाए
भारत में इ-कॉमर्स एक तेज़ी से बढ़ने वाला बिज़नस रहा है। भारत में इ-कॉमर्स का मार्किट साइज 2030 तक 35000 करोड़ से अधिक तक बढ़ने की उम्मीद है। उसके साथ-साथ ऑनलाइन शोप्पेर्स की संख्या 2027 तक 42.7 करोड़ तक बढ़ने की संभाबना की जा रही है।
ऐसे में आप घर बैठे प्रोडक्ट बेचने का काम शुरू कर सकते हैं। जी हां, Shopify एवं अन्य कई सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट मौजूद है जहां आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और प्रोडक्ट बेचकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
Shopify के अलावा और कुछ पोपुलर साइट्स हैं, जिनके मदद से आप आपना ई-कॉमर्स स्टोर खोल पाएंगे :
- Wix
- WooCommerce
- Fynd
- BigCommerce
- Instamojo
9. ऑनलाइन ट्यूशन से इंटरनेट से पैसे कमाए
कोरोनो के बाद से काफी सारे बच्चे ऑनलाइन ट्यूशन हीं पढ़ना पसंद करते हैं। Salaryexplorer के अनुशार, भारत में एक ऑनलाइन ट्यूटर की एवरेज इनकम ₹24,700 है। इस क्षेत्र में 2024 से लेकर 2029 तक annual growth rate (CAGR) 23.06% होने वाला है।
ऐसे में अगर आप किसी एक विषय में एक्सपर्ट है तो आप बच्चों को Online Tution पढ़ाकर अच्छा Income कमा सकते हैं। वहीं आप Vedantu जैसी प्लेटफॉर्म से कनेक्ट कर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज प्रदान कर सकते हैं।
इंडिया के कुछ बेस्ट ऑनलाइन ट्यूशन प्लेटफार्म कुछ इस प्रकार है:
- Unacademy
- Khan Academy
- Cuemath
- Toppr
- Chegg
10. कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाने का तरीका
अगर आप लिखने के शौकीन है और आप किसी भी भाषा में लेख लिख सकते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग करके खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। भारत में कंटेंट लिखने की कीमत क्वालिटी और अनुभव के आधार पर ₹1 से लेकर ₹4 प्रति शब्द तक होती है।
वहीं बहुत सारी वेबसाइट है जो अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखवाने के लिए Content Writer को Hire करती है और बदले में अच्छा पेमेंट प्रदान करती है।
हालांकि, कंटेंट राइटिंग के साथ साथ आपको SEO राइटिंग पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसे में निचे दिए गए साइट्स से आपकी कंटेंट राइटिंग काम का सुरुवात कर सकते हैं:
- Text Mercato
- Write Right
- Justwords
- Godot Media
- Pepper Content
11. ट्रांसक्रिप्शन से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए
डिजिटल कंटेंट क्रिएशन में वृद्धि के कारण, ट्रांसक्रिप्शन सर्विसेज की भारत में डिमांड देखने को मिल रहा है। यदि आप किसी भी ऑडियो और वीडियो को Written Text में बदलने का स्किल्स रखते हैं तो आपके लिए ट्रांसक्रिप्शन का जॉब बहुत हीं बेहतर विकल्प है।
जी हां, आप घर बैठे ट्रांसक्रिप्शन का जॉब करके ऑनलाइन हजारों रूपये कमा सकते हैं। इसके लिए आप Rev और Transcribeme वेबसाइट पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ट्रांसक्रिप्शन की सर्विस दे कर अप घंटे के हिसाब से ₹1000 से ले कर ₹2500 तक पैसे कमा सकते हैं।
कुछ भरोसेमंद ट्रांसक्रिप्शन वेब साइट्स हैं:
- Scribie
- Trint
- Happy Scribe
12. स्टॉक फोटो और विडियो बेच कर पैसे कमाए
अगर आप फोटो क्लिक करने के शौकीन हैं या आपको विडियो बनाना बहुत पसंद है तो आप स्टॉक फोटोग्राफी का काम कर सकते हैं।
जी हां, आप अपने द्वारा क्लिक किए हुए फोटो को किसी भी Stock Photography Websites को Sell कर सकते हैं और बदले में हजारों रूपये प्राप्त कर सकते हैं।
Shutterstock जैसे प्लेटफॉर्म्स में एक रैंकिंग सिस्टम है जहाँ आप हर सेल के प्राइस से 15% से लेकर 40% तक कमा सकते हैं।
मैंने आपके लिए कुछ बेस्ट स्टॉक फोटोग्राफी साइट्स की लिस्ट तयार किया है, जिनसे आप ऑनलाइन फोटो बेचने का काम सुरु कर सकते हो:
- Shutterstock
- iStock
- Dreamstime
- Dinodia
13. डेटा एंट्री करके ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आपको डेटा एंट्री का नॉलेज है और टाइपिंग स्पीड बढ़िया है तो आप किसी भी कंपनी के लिए या बिजनेस के लिए डेटा एंट्री का काम घर बैठे कर सकते हैं।
भारत में कई सारी कंपनी ऐसी है जो लोगों को घर बैठे ऑनलाइन डेटा एंट्री का जॉब प्रदान कर रही है और अच्छा सैलरी भी दे रही है।
डाटा एंट्री जॉब्स सबसे अधिक पैसा कमाने वाले जॉब्स में से नहीं हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार महीने के ₹10,000 से ले कर ₹25,000 तक की कमाई हो सकती है।
भारत के कुछ लोकप्रिय डेटा एंट्री जॉब धुंडने की साइट्स हैं:
- Indeed
- FlexJobs
- PeoplePerHour
- Guru
14. ऑनलाइन कोर्से बनाने से मिलते हैं पैसे
भारत में ऑनलाइन एजुकेशन मार्किट 2024 में $6.71 बिलियन तक पहुँचेगा।
अगर आपके अंदर कोर्स क्रिएशन का स्किल्स है और आप कुछ खास तरह का कोर्स क्रिएट किए है जो ऑनलाइन लर्निंग में सहायता प्रदान करेगा, तो आप अपनी कोर्सेज को ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
देखा जाए तो आप अपनी कोर्सेज को Udemy जैसी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बेच सकते हैं।
Udemy के अलावा इंडियन के लिए और कुछ साइट्स हैं:
- Skillshare
- Learnpact
- Great Learning
- UpGrad
15. डोमेन फ्लिपिंग से पैसे कैसे कमाए
डोमेन फ़्लिपिंग को एक मुनाफे वाला बिज़नस के रूप में मान्यता मिली है जिसमें आप पार्ट-टाइम काम करके इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सस्ते दामों में डोमेन खरीदना है और महंगे दामों में डोमेन बेचना है।
डोमेन फ़्लिपिंग की शुरुआत बहुत कम होती है, क्योंकि डोमेन नाम एक वर्ष के लिए ₹1000 से कम में ख़रीदा जा सकता है।
बहुत सारी प्लेटफॉर्म ऐसी है जहां डोमेन सस्ते दामों में मिल जाती है और आप उसे अपने क्लाइंट को महंगे दामों में बेच सकते हैं। मार्केटप्लेस जब डोमेन नामों की लिस्ट बनाते हैं और बेचने के लिए तैयार होते हैं तो बेचने पर एक परसेंटेज ले सकते हैं।
सुरुवात करने के लिए मैंने कुछ डोमेन फ्लिपिंग साइट्स के बारे में जानकारी दिया हैं:
- Afternic
- GoDaddy Auctions
- Uniregistry
- Sedo
- Namecheap Marketplace
घर बैठे कौन सा ऑनलाइन काम करें जिससे पैसे आए?
घर बैठे आप फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन ट्यूटरिंग, ब्लॉगिंग, या डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम कर सकते हैं जिससे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन से हम रोज कितने पैसे कमा सकते है?
इस बात का कोई सरल जवाब नहीं है। आप हर रोज कितने पैसे कमा सकते है ये बात आप और आपके काम पर निर्भर है क्यूंकि ये बात तो सब जानते है की हम जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही हमको उसकी किंमत मिलेगी। वैसे आपके काम करने का तरीका और आपका experience भी काफी माईने रखता है।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आई होगी। आशा करता हूँ आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके से सम्बंधित कुछ जानकारी मिल गए होंगे। मैं इसी post में आगे ऐसे बहुत सारे आसान तरीको के बारे में update करता रहूँगा, जिससे आप आसानी से online पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो इस page को bookmark कर लीजिये।
आपको यह लेख ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।