स्नेहा सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया
By Satish Kumar
On
रायबरेली। जिले के दरीबा स्थित पटेल बाल शिक्षा निकेतन की स्नेहा सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। इसके अलावा बाल विद्या मंदिर के रौनक सिंह ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है। इस सफलता पर स्नेहा ने अपने विद्यालय के अध्यापकों और माता-पिता को श्रेय दिया है। इससे पहले परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद जैसे ही स्नेहा और उसके परिवार वालों को 94.6 प्रतिशत मिलने की जानकारी हुई वैसे ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, और साथ ही आसपास के लोगों ने पहुंच कर स्नेहा को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Tags school news