UP Scholarship छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) के छात्र/छात्राओ हेतु पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना में शिक्षण संस्थानो द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन 20 अगस्त 2024 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन 27 अगस्त 2024 तक किये जाने की तिथि निर्धारित की गयी है।
छात्र एवं छात्राओ द्वारा आनलाइन आवेदन करने की तिथि 20 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गयी है। विद्यालयो द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 27 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गयी है। उन्होंने जनपद में स्थित समस्त विद्यालयो द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए उक्त तिथि में आनलाइन आवेदन किया जाना है। शिक्षण संस्थानो द्वारा मास्टर डाटा सत्यापित एवं लॉक किये जाने हेतु प्रपत्र इस कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। मास्टर डाटा सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्थाएं अपने विद्यालय में अध्ययनरत व आवेदन करने वाले छात्रो का आवेदन आनलाइन अग्रसारित कर सकेगें। जनपद के समस्त हाईस्कूल एवं इण्टर स्तर के प्रधानाचार्यों से अपेक्षा है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।