Aman Gupta Car Collection 2024 : इन लक्जरी गाड़ियों का रखते है सोख

On

अमन गुप्ता एक भारतीय और भारत में चीन कंपनी बोर्ड के संस्थापक हैं पवन गुप्ता का जन्म भारत के दिल्ली शहर में 16 अगस्त 1984 को हुआ था भारत के जाने-माने अमन गुप्ता के पिता का नाम नीरज गुप्ता और माता का नाम ज्योति होता है मां गुप्ता एक भाई और एक बहन भी हैं जिनका नाम अनमोल गुप्ता और नेहा गुप्ता है मां गुप्ता का साल 2018 में प्रिया ठाकुर के साथ विवाह हुआ था जिनके पवन गुप्ता की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम मियां गुप्ता और आधा गुप्ता है।

Follow Aman Shanti News @ Google News