Godzilla x Kong Worldwide Collection : ‘गॉडजिला’ ने दुनियाभर में कमाए Rs 1700 करोड़, जानें चीन और भारत में कमाई
By Satish Kumar
On
समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद दर्शकों ने इस फिल्म पर अपना प्यार लुटाया और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की है! आंकड़े दावा कर रहे हैं कि Godzilla x Kong ने दुनियाभर में करीब 1700 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वो भी अपने पहले वीकेंड पर। फिल्म ने भारत में भी 45 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है।