Hindi Jokes: बच्चे ने कॉकरोच को क्यों छोड़ दिया जिंदा, हंसते-हंसते गाल और पेट हो जाएगा दर्द
Hindi Jokes : हंसने से व्यक्ति काफी आकर्षक लगता है। इसलिए हंसना आपकी खूबसूरती बढ़ाने में काफी मददगार होता है। हंसने से सेहत से जुड़े कई फायदे मिल सकते हैं इसलिए हम लाइन आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें आप पढ़कर हंसी रोक ना मुश्किल हो जाएगा
- बच्चा- मम्मी मैं कैसे हुआ? Read More Gold Price Today: सोना हुआ 1,650 रुपये सस्ता और चांदी 2,900 रुपये, जानिए क्या है आज के लेटेस्ट रेट
मां मैं एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रखी थी कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले !
Read More Laapataa Ladies Movie Review: दो लड़कियों की अनोखी कहानी, हास्य-ड्रामा के साथ सामाजिक मुद्दों की झलकबच्चे ने ठीक वैसे ही किया और कुछ दिन बाद जब उसने बॉक्स में देखा, तो उसमें एक कॉकरोच था।
बच्चा गुस्से से दिल तो करता है कि तुझे अभी चंपा से मार दूं पर क्या करूं औलाद है तू तेरी ।
Read More Gold Price Today: सोना हुआ 1,650 रुपये सस्ता और चांदी 2,900 रुपये, जानिए क्या है आज के लेटेस्ट रेट2. एक भैंस घबराई हुई जंगल में भागी जा रही थी।
एक चूहे ने पूछा- क्या हुआ बहन कहां भागे जा रही हो?
भैंस- जंगल में पुलिस हाथी पकड़ने आई है।
चूहा- तो तुम क्यों भाग रही हो, तुम तो भैंस हो?
भैंस- ये भारत है भई, पकड़े गए तो 20 साल तो अदालत में ये साबित करने में लग जाएंगे कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं।
ये सुनते ही चूहा भी भागने लगा।