Priyanka Chopra शूटिंग के दौरान ऐसी हो गई हालत एक्ट्रेस ने दिखाया खून से सना चेहरा,

On

नई दिल्ली। बॉलीवुड में हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा बाड़ी ग्लोबल स्टार बन चुकी है बल्कि अब उनका स्टाइल भी फेमस है तीन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ टेस्ट की शूटिंग में बिजी है मगर लगता है कि प्रियंका ने कुछ ज्यादा ही काम कर लिया है शूटिंग के दौरान उन्हें चेहरे में चोट लगी है !

काफी मल्टी संग खेलते हुए तो कभी नक जोक के कॉन्फ्रेंस में देसी गर्ल और फैंस को अपनी किसी ऐसी अपडेट से दूसरी नहीं रखती है चोट बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन निशान गंभीर है बता दें कि हेड्स ऑफ टेस्ट एक्शन मूवी है एक्टर्स के पिछले कई समय से जी ले जरा हमें काम करने की बात सामने आ रही है हालांकि अभी तक कुछ भी ऑन बोर्ड नहीं है इसके अलावा 22 अप्रैल को डिग्री पर टाइगर रिलीज हो रही है इस मूवी में प्रियंका ने वॉइस ओवर किया है।

Read More UP By Election 2024: 17 EVM और 2 वीवीपैट खराब हुए, फिर भी जबरदस्त हुआ मतदान...कटेहरी में 56.89 प्रतिशत वोट

Follow Aman Shanti News @ Google News