Youtube ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए 2024

On

आप यूट्यूब पर ब्लॉग चेंनल स्टार्ट कर रहे ही तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास ब्लॉगिंग जुड़ी हर जानकारी होनी चाहिए । क्योंकि अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में पता भी नही है और आप सीधे ही ब्लॉगिंग चैनल स्टार्ट कर देते ही तो आपको इसमे कामयाबी नही मिलेगी ।

अगर आपके पास ब्लॉगिंग की जानकारी है तो आप अपना चेंनल स्टार्ट कर सकते है । दूसरी बात यह हुआ कि अगर आप ब्लॉगिंग चैनल स्टार्ट करते है तो आपके पास कुछ जरूरी टूल भी होने चाहिए । क्योंकि आपको अपने विज़िटर को ब्लॉगिंग जुड़े कीवर्ड भी खोजने होते है ।

Read More DVC और GUVNL के बीच समझौता, 559 मेगावाट बिजली से जगमगाएगा गुजरात

इसलिए आपके पास ऐसे जरूरी टूल होने चाहिए जैसे acrefs, sem rush आदि टूल आपके पास होने चाहिए । अब तीसरी चीज है कि आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए ताकि आप उसके जरिये अपने दर्शको को स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिये आप जानकारी देनी होती है । अगर आपके पास कंप्यूटर है तो बेहतर होगा । मेने भी अभी एक ब्लॉगिंग चैनल स्टार्ट किया है आप उसे देख सकते है । प्लीज मुझे स्पोर्ट की जरूरत है अगर आप इसे सब्सक्राइब कर देते हो तो मुझे मदद मिलेगी ।

Read More रोजगार मेला में 107 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से किए गए चयनित

Follow Aman Shanti News @ Google News