सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर पद के लिए आगामी 8 व 9 जून को आयोजित होगा भर्ती शिविर ।।
By Mandola News
On
कंपनी के डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो देश व विदेश मे सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है। कंपनी के उक्त कार्य हेतु बेरोजगार युवकों को सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर पद पर चयनित करके नियुक्ति प्रदान की जायेगी। उक्त भर्ती शिविर मे कोविड-19 के नियमो का पालन अनिवार्य रहेगा ।
श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज शास्त्री नगर खीरों रायबरेली मे आगामी 8 जून और 9 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक शारीरिक व शैक्षिक मापदंड होगा । जिसमें सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए अभ्यर्थी की लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 वर्ष तक व वजन 56 से 90किग्रा तक के साथ शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। भर्ती शिविर में इच्छुक बेरोजगार युवक उक्त तिथि में श्री दुर्गा वाल विद्या मंदिर शास्त्री नगर खीरो जनपद रायबरेली पहुंचकर प्रतिभाग कर सकते है ।
अभ्यर्थी के चयनित होने पर पंजीकरण होगा । पंजीकरण के समय निर्धारित 350 रुपये शुल्क ऑनलाइन कंपनी में जमा कर रसीद प्राप्त करना होगा। जिसके पश्चात चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण हेतु जौनपुर भेजा जायेगा ।
Tags UP jabs News