मिलेगी राहत, प्याज-टमाटर में आएगी गिरावट!
कारोबारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में टमाटर की कीमत में कमी आ सकती है। 100 रुपए किलो पार कर चुका टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो पर आ सकता है। प्याज और आलू की कीमत में भी गिरावट देखने को मिलेगी। दशहरा खत्म होने के बाद अब दिवाली और छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि, सब्जी मंडियों में टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में कमी नहीं आई है। खुदरा बाजार में जहां आलू 40 रुपए किलो मिल रहा है तो वहीं टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो पार पहुंच गई है जबकि प्याज के दाम भी 50-60 रुपए किलो हैं। इन तीनों सब्जियों के अलावा हरी सब्जियों के रेट भी बढ़ रहे हैं।
कई बार कोल्ड स्टोर की कमी और अन्य कारणों से सब्जियों का भंडारण ठीक से नहीं हो पाता है। इस कारण भी रेट बढ़ जाते है। इसके अलावा आपूर्ति संबंधी दिक्कतों के कारण भी सब्जियों के रेट में इजाफा देखा गया है। क्योंकि राज्यों में बाढ़ के चलते सब्जियां समय पर नहीं पहुंच सकी। इसलिए मंडियों में रेट बढ़ गए।कारोबारियों का कहना है कि,अगले कुछ दिनों में टमाटर की कीमत में कमी आ सकती है। 100 रुपए किलो पार कर चुका टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो पर आ सकता है। प्याज और आलू की कीमत में भी गिरावट देखने को मिलेगी। इसका कारण है कि बाजार में आलू और टमाटर की नई उपज आनी शुरू होगी। दिवाली-छठ तक इन सब्जियों के रेट में कमी आ सकती है।