Fcs.Up.Gov.in, यूपी खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की जानकारी

On

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिको को उचित मूल्य में खाद्य राशन सामग्री एवं अन्य वस्तुओं उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही जिलाधिकारी (आपूर्ति) द्वारा खाद्य से सम्बंधित जरुरी वस्तुओं के मूल्यों पर नियंत्रण करना, नियंत्रण आदेशों के अंतर्गत प्रवर्तन कार्य के लिए जमाखोरी व काला बाजारी को रोकने के लिए उचित उपलब्धता बनाए रखना है। इसके fcs.up.gov.in वेबसाइट के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिको को राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करना है।

Fcs Up, यूपी खाद्य एवं रसद विभाग, राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखते है, राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक fcs.up.gov.in वेबसाइट में जाना है। चलिए जानते है:

Read More Raebareli News : कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की बैठक सम्पन्न

  • सबसे पहले https://fcs.up.gov.in वेबसाइट ओपन करें।
  • अब महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत राशन कार्ड की पात्रता सूची का चयन करें।
  • अब आपके सामने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची का पेज खुल जाएगा।
  • यहां अपने जिले के नाम का चयन करें।
  • अब आपके जिले के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की सूचि दिखाई देगी, इनमे से अपने क्षेत्र का शहरी है तो टाउन और ग्रामीण है तो ब्लॉक का चयन कर आगे बढ़ें।
  • यदि आपने ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक चुने है तो अब अपना ग्राम पंचायत चुने।
  • अब आपके दूकानदार के नाम के साथ राशन कार्ड संख्या दिखाई देगा इस राशन कार्ड संख्या का चयन करें
  • अब आपके ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डधारको की सूचि दिखाई देगी।

इस तरह से आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूचि देख सकते है, हमने राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश का कैसे देखते है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिए है, आप चाहें तो हमारे अन्य पेज का लेख देख सकते है।

Read More Raebareli News : प्रदेश सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया

Fcs Up, यूपी खाद्य एवं रसद विभाग राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची

राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारको की सूचि कैसे देखते है चलिए जानते है

  • fcs.up.gov.in वेबसाइट ओपन करें।
  • महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें के अंतर्गत राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची का चयन करें।
  • अब राशन वितरण सूची का पेज खुल जाएगा।
  • यहां जिला, क्षेत्र में नगरीय या ग्रामीण विकास खंड का चयन करें।
  • अब दुकान संख्या दर्ज कर वितरण माह और वित्तीय वर्ष का चयन कर कैप्चा कोड भर कर “देखें” बटन का चयन करें।

इस तरह से राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची देख सकते है।

यूपी खाद्य एवं रसद विभाग आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची

आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची कैसे देखते है चलिए जानते है

 
  • सबसे पहले यूपी खाद्य एवं रसद विभाग की fcs.up.gov.in वेबसाइट ओपन करें।
  • अब महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची का चयन करें।
  • अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा। यहां अपना जिला का चयन करें।
  • अब अपने क्षेत्र का चयन करें जैसे की नगरीय क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र इनमे से कोई भी एक का चयन करें।
  • अब अपने ग्राम पंचायत का चयन करें। अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा यहां दुकानदार का नाम और राशनकार्ड
    लाभार्थी की संख्या दिखाई देगा।
  • यहां राशन कार्ड संख्या का चयन कर प्रवासी पात्रता सूची के सभी सदस्यों का नाम देख सकते है।

इस तरह से आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची देख सकते है।

Fcs Up सापेक्ष कार्यरत, निलम्बित, निरस्त एवं सम्बद्धीकरण दुकानों की संख्या

आवंटित उचित दर दुकानों के सापेक्ष कार्यरत, निलम्बित, निरस्त एवं सम्बद्धीकरण दुकानों की संख्या कैसे देखते है चलिए जानते है।

 
  • इसके लिए सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in वेबसाइट ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद मुख्य पृष्ट में दिखाई दे रहें महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के अंतर्गत उचित दर दुकानों का व्यवस्थापन का चयन करें।
  • अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा, यहां राज्य के सभी जिले के जनपद नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों की संख्या, निलम्बित दुकानों की संख्या, निरस्त दुकानों की संख्या, सम्बद्धीकरण दुकानों की संख्या और रिक्त दुकानों की संख्या की सूचि दिखाई देगी।
  • अब अपना जनपद का चयन करें, चयन किये गए जनपद के अंतर्गत दो सूचि दिखाई देगा टाउनवार सूची और ब्लाकवार सूची इन दोनों सूचि में राशनिंग क्षेत्र, कुल दुकानों की संख्या, निलम्बित दुकानों की संख्या, निरस्त दुकानों की संख्या, सम्बद्धीकरण दुकानों की संख्या और रिक्त दुकानों की संख्या की पूरी जानकारी दिखाई देगा।

इस तरह से आप आवंटित उचित दर दुकानों के सापेक्ष कार्यरत, निलम्बित, निरस्त एवं सम्बद्धीकरण दुकानों की संख्या की सूचि देख सकते है।

यूपी खाद्य एवं रसद विभाग शिकायतों का विवरण

चलिए जानते है शिकायतों का विवरण कैसे देखा जाता है: सबसे पहले fcs.up.gov.in का होम पेज ओपन कर ले।

  • होम पेज में दिखाई दे रहें शिकायतों का मण्डल / जिलावार विवरण का चयन करें।
  • अब एक नई पेज खुल जाएगा, यहां शाखा चुनें जैसे की आपूर्ति, पणन या दोनों, फिर स्तर चुनें मण्डल या जिला।
  • अब उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिले दिखाई देगा इनमे से अपना जिस जिले के विवरण देखना है इसका चयन करें।
  • अब “प्रदर्शित करें” बटन का चयन करें। मण्डल के जिले में प्राप्त शिकायतों का विवरण की सूचि दिखाई देगा। जैसे की कुल प्राप्त शिकायतों की संख्या, निस्तारित शिकायतों की संख्या, आख्या प्राप्त शिकायतों की संख्या, लम्बित शिकायतों की संख्या आदि।
  • इसमें लिंक प्रदर्शित कर रहें जिले का चयन करें।
  • फिर जिस दिनांक में शिकायतो का विवरण देखना है उसके आगे संख्या का चयन करें।
  • अब आपको शिकायर्ता का नाम, विषय, शिकायत प्राप्ति की तिथि व माध्यम, नियत तिथि, कार्यवाही की तिथि, निस्तारण तिथि आदि दिखाई देगा।

इस तरह से यूपी खाद्य एवं रसद विभाग शिकायतों का विवरण देख सकते है।

संपर्क विवरण

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश संपर्क विवरण

Department: Department of Food and Civil Supplies, Uttar Pradesh Government
Email: up[dot]fncs[at]gmail[dot]com
Phone No.: 18001800150
Helpline No. 1967/14445
टोल फ्री नंबर: 800 1800 150
Website: State Food Department Website https://fcs.up.gov.in/
Grievance Redressal System for E2E PDS https://cms.up.gov.in/
Department Schemes: ANNAPURNA [Annapurna]
Antyodaya Anna Yojana(S) [AAY(S)]
Priority Household (NFSA) [PHH]

सम्बंधित लेख

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) 2024 नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन UP
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान