उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? | Jhatpat Bijli Connection Yojna Apply Form

On

Jhatpat Bijli Connection Yojna Apply Form : नमस्कार दोस्तों आज मैं योजना से बारे में बताने जा रहा हूं उसे योजना का नाम है उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना इस योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है इस योजना के जरिए आवेदन करके किफायती दरों पर झपट बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे जिससे प्रदेश की जनता को बहुत राहत मिलेगी और लोगों के समस्या भी बहुत कम खपत होगी यह उत्तर प्रदेश सरकार के काबिलियत तारीफ कम है वैसे भी सरकार सब कुछ ऑनलाइन कर रही है जिससे पता चलता है कि सरकार जनता के जागरुक है और ऑनलाइन व्यवस्था करके बात सिद्ध करती है और वह प्रदेश की जनता के समय की क्या अहमियत है समझ रही है।

Jhatpat Bijli Connection Yojna

उत्तर प्रदेश के गरीब व अनास्तरीय लोगों के जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है वह उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के तहत ऑनलाइन घर बैठे आवेदन करके बिजली कनेक्शन करवा सकते हैं क्योंकि बहुत बार देखा जाता है कि कोई व्यक्ति मजदूर है और वह बिजली कनेक्शन करवाना चाहता है पर उसके पास तो बिजली दफ्तर जाने का टाइम नहीं है क्योंकि सुबह उठते ही उसे अपनी मजदूरी देखनी होती है और अगर वह एक काम पर नहीं जाएगा तो वह खाएगा और मानो अगर वह एक दिन समय निकाल के चला भी गया फिर भी आज का अधिकारी की ढीली हुआ लापरवाही में भीड़ बढ़ाओ के बजाय वह एक दिन में कनेक्शन नहीं करवा पाएगा वैसे भी आजकल आम आदमी की सरकारी दफ्तरों में सुनता ही कौन है।

Read More agra local news : यूपी में 20 एकड़ भूमि में बनेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग, सीएम योगी ने प्रस्ताव पर दी सैद्धांतिक सहमति

UPPCL Jhatpat Bijli Connection Scheme Apply Online

उत्तर प्रदेश  APL  श्रेणी  के परिवारों और BPL व अन्य के लिए उत्तर प्रदेश कार्पोरेशन विभाग ने लोगो की समय को महत्व देते हुए एक वेबसाइट (Website) की स्थापना की है उत्तर प्रदेश वे लोग जिनके घर में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं है वे लोग ऑनलाइन UPPCLJhatpat Bijli Connection Scheme के माध्यम से आवेदन करके कनेक्शन करवा सकते है। जानकारी जैसे मुख्य दस्तावेज , आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए लेख को आखिर तक ध्यान पूर्वक पड़े।

Read More RaeBareli News : डीएम ने निर्माणाधीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024 का उद्देश्य

गरीब लोगो के पास इतना वक्त नहीं होता की वे महीनो तक दफ्तर के चक्कर लगाए और उन  पास इतना पैसा भी नहीं होता कि वे दलालों को रुपये देकर काम करा ले इसी वजय से लोग बिजली कनेक्शन ही नहीं करना चाहते इन्ही सभी बातों पर गौर धिकाते हुए व गरीब लोगो कि परेशानीयों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024 आरम्भ किया है।

Read More तंबाकू नियंत्रण हेतु 143 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई

Follow Aman Shanti News @ Google News