Parivarik Labh Yojana 2024 : गरीब परिवारों को मिलेगा ₹30000 की सहायता
By Satish Kumar
On
Parivarik Labh Yojana 2024 : ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और दुर्भाग्यबस उस परिवार को चलाने वाले मुखिया की किसी कारणवश्यक मृत्यु हो गई है, तो उत्तर प्रदेश सरकार इन परिवारों को 30000 रूपए की आर्थिक सहायता दे रही है। हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की, जो परिवार में एकमात्र कमाने वाले मुखिया की मृत्यु होने पर आर्थिक मदद का प्रावधान करती है। यदि आप Parivarik Labh Yojana का लाभ लेना चाहते हैं ,
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना क्या है?
ताकि परिवारों को अपनी आजीविका चलाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस योजना के तहत मिलने वाली 30000 रुपए की यह आर्थिक मदद आवेदन करने के 45 दिनों के अंदर ही दे दी जाती है, जो इस परिवार के तत्काल रूप से जीवन यापन में काफी उपयोगी साबित होगी।
पारिवारिक लाभ योजना के लाभ तथा विशेषताएं–
- यह योजना केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को ही कवर करती है।
- सरकार की तरफ से पात्र परिवारों को एकमुश्त 30000 रूपए का मुआवजा दिया जाता है।
- यह योजना ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को शामिल करती है।
- योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद आवेदनकर्ता के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
- संपूर्ण राशि आवेदन के 45 दिनों के भीतर ही बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- यह योजना गरीब परिवारों को निराशा की स्थिति से बाहर निकलने में मदद करेगी।
पारिवारिक लाभ योजना के लिए पात्रता–
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु के मामले में ही योजना का लाभ दिया जाएगा, अन्यथा नहीं।
- आवेदक परिवार का संबंध गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग से होना चाहिए अर्थात वह BPL कार्ड धारक हो।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
- शहरी क्षेत्र के आवेदक के परिवार की सालाना आय 56450 रूपए से अधिक ना हो।
- ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन करता के परिवार की सालाना आय 46080 रुपए से अधिक ना हो
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड या पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
- मुखिया की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो