UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan Yojana

On

उत्तर प्रदेश फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना के तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ दिए जायेंगे :-
  • लाभार्थियों को 12 डिजिट की एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन फैमिली आई.डी दी जाएगी।
  • इस फैमिली आई.डी. का प्रयोग लाभार्थी सरकार की निम्नलिखित लोक कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए कर सकते है :-
    • छात्रवृत्ति।
    • कौशल विकास।
    • किसानों को सब्सिडी व अनुदान।
    • श्रमिकों को अनुदान।
    • प्रदेश के युवाओं को रोज़गार का अवसर।
    • पेंशन।
    • व अन्य योजनाओं के लिए।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तर प्रदेश फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना।
आरंभ होने की तिथि 2022.
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के निवासी।
नोडल विभाग उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग।
आवेदन का तरीका फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • उत्तर प्रदेश फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • इसे वर्ष 2022 में शुरू किया गया था।
  • उत्तर प्रदेश सरकार का नियोजन विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • पहले इस योजना को परिवार कल्याण योजना के नाम से जाना जाता था।
  • परन्तु फिर इस योजना का नाम बदलकर फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना कर दिया गया।
  • फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार का डेटाबेस बनाया जायगा।
  • हर परिवार को एक यूनिक फैमिली आई.डी दी जाएगी।
  • ये यूनिक फैमिली आई.डी 12 अंको की होगी।
  • उसी फैमिली आई.डी का इस्तेमाल कर परिवार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
  • राशन कार्ड धारक परिवार का राशन कार्ड नम्बर ही उनका फैमिली आई.डी नंबर होगा।
  • उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड उपलब्ध है।
  • फैमिली आई.डी- एक परिवार एक पहचान योजना के तहत फैमिली आई.डी का उपयोग लाभार्थी निम्न प्रकार की योजनाओ का लाभ उठाने के लिए कर सकते है :-
    • छात्र छात्रवृत्ति के लिए।
    • कौशल विकास।
    • किसानों को सब्सिडी व अनुदान के लिए।
    • श्रमिकों को अनुदान के लिए।
    • युवाओं को रोज़गार के अवसर।
    • पेंशन के लिए।
    • व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए।
  • उत्तर प्रदेश फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल द्वारा किया जा सकता है।

Read More अब सिर्फ 475 रुपये में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, सरकार ने लागू किया नया नियम | LPG गैस सिलेंडर

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

उत्तर प्रदेश फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना के तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ दिए जायेंगे :-

Read More National Book Trust (NBT) Steno Recruitment 2024: Apply for Contract Basis Jobs

  • लाभार्थियों को 12 डिजिट की एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन फैमिली आई.डी दी जाएगी।
  • इस फैमिली आई.डी. का प्रयोग लाभार्थी सरकार की निम्नलिखित लोक कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए कर सकते है :-
    • छात्रवृत्ति।
    • कौशल विकास।
    • किसानों को सब्सिडी व अनुदान।
    • श्रमिकों को अनुदान।
    • प्रदेश के युवाओं को रोज़गार का अवसर।
    • पेंशन।
    • व अन्य योजनाओं के लिए।

Read More Kisan Credit Card Yojana Apply Online: ऐसे करे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

पात्रता

  • उत्तर प्रदेश फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना के तहत निम्नलिखित व्यक्ति पात्र होंगे :-
    • उत्तर प्रदेश के निवासी।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तर प्रदेश फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • राशन कार्ड।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने आधार कार की संख्या भर कर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के पश्चात आवेदक को लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात आवेदक को अपनी निजी जानकारी भरनी होगी।
  • उसके पश्चात आवेदक को अपने परिवार के सदस्यों को की जानकारी पोर्टल पर भरनी होगी।
  • परिवार के प्रत्येक सदस्य के आधार कार्ड को पोर्टल द्वारा ओ०टी०पी० भेज कर सत्यापित किया जायेगा।
  • सत्यापन के पश्चात आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।
  • सत्यापन के पश्चात आवेदक को फैमिली आई०डी० अलॉट कर दी जाएगी।
  • राशन कार्ड धारक परिवार का राशन कार्ड नंबर ही उनकी फैमिली आई०डी० होगी।
  • पंजीकरण के पश्चात राशन कार्ड धारक आधार नम्बर डालकर फैमिली आई०डी० प्रिंट कर सकते है।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • फैमिली आई.डी- एक परिवार एक पहचान योजना में आवेदन के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • परिवार के पंजीकरण के समय हर सदस्य का आधार कार्ड ओ०टी०पी० के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा।
  • राशन कार्ड धारक परिवारों का राशन कार्ड नंबर ही उनकी फैमिली आई०डी० होगी।
  • आवेदन अस्वीकृत हो जाने पर पुनः आवेदन किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • फैमिली आई०डी० - एक परिवार एक पहचान योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- [email protected].
  • नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार,
    5वीं मंजिल, योजना भवन,
    लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226001.
Follow Aman Shanti News @ Google News

Related Posts

UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan Yojana

UP Family ID-Ek Parivar Ek Pahchan Yojana

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान