UPPCL News: अब इतने घंटे शहर में और गांवों में होगी इतने घंटे की बिजली कटौती
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली को लेकर और भी मुशीबत बढ़ गई है। पावर कॉरपोरेशन ने नए बिजली कटौती के आदेश जारी कर दिए हैं। यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में अब 24 घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इसकी सप्लाई में कटौती की तैयारी हो चुकी है। पावर कारपोरेशन ने ग्रामीण इलाकों में छह घंटे और नगर पंचायत व तहसील मुख्यालयों में 2 घंटे 30 मिनट बिजली कटौती के आदेश जारी किए हैं।
ऐसे में अब जुलाई माह से ही चिपचिपी गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। एक ओर पावर कारपोरेशन ने बिजली कटौती के आदेश देकर झटका दे दिया है। अब नए आदेश के अनुसार, गांवों के इलाकों में 18 घंटे और नगर पंचायतों व तहसील मुख्यालयों में 21 घंटे 30 मिनट ही बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा मुशीबत सामने आयी है, क्योकि अब उन्हें पूर्व की तरह बिजली निरंतर नहीं मिलेगी। गांवांे के इलाकों में अब 6 घंटे की बिजली कटौती होगी। जोकि काफी ज्यादा है, उन्हें सिर्फ 18 घंटे ही बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। यूपी पावर कारपोरेशन ने यह आदेश जारी कर दिए हैं। (UPPCL News)
यूपी पावर कारपोरेशन के नए आदेश में यह बताया गया है कि शहरी क्षेत्रों जैसे तहसील मुख्यालय, नगर पंचायत क्षेत्रों में सिर्फ 2 घंटे 30 मिनट की ही कटौती होगी। जोकि कुछ ज्यादा नही है। बल्कि इससे पहले 24 घंटे बिजली देने का नियम था, जो नए आदेश आने के बाद खत्म कर दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में ना के बराबर बिजली कटौती के आदेश जारी किए गए हैं जिससे शहर के क्षेत्रों को ज्यादा नुकसान नही होगा।