Hanuman Temple: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पर भक्तों की है अपार आस्था, यहां चढ़ाया प्रसाद घर नहीं लाते भक्त

Mehandipur Balaji Temple Rajasthan: भारत के प्रमुख हनुमान मंदिरों में मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण है. यहां पर भक्तों की अपार भीड़ होती है. यहां का प्रसाद घर नहीं लाते हैं.

On

Hanuman Mandir, Mehandipur Balaji Temple Rajasthan: भारत में भगवान हनुमान जी के अनेकों प्रमुख मंदिर हैं. इन्हीं प्रमुख मंदिरों में से एक विश्व प्रसिद्द मंदिर मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर है. धार्मिक मान्यता है कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दिव्य शक्ति का वास है. इस मन्दिर में मंगलवार और शनिवार को विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस मन्दिर में भक्तों की अपार भीड़ होती है. लोग बहुत दूर-दूर से भगवान हनुमान जी का दर्शन करने आते हैं और अपनी मन्नतें पूरी होने के लिए भगवान के समक्ष अनुनय विनय करते हैं. भगवान भी अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर में जो प्रसाद भगवान हनुमान जी को चढ़ाया जाता है, उसे घर नहीं ले जाया जाता है.

हनुमानजी हैं भगवान शंकर के 11वें अवतार 

Read More Mokshada ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी कब है, क्या है श्रीकृष्‍ण पूजा का शुभ मुहूर्त?

हिंदू धर्म में भगवान हनुमान जी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है. ये ऐसे देवता हैं जिनका मंदिर अक्सर हर स्थानों पर मिल जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, कलियुग में सबसे ज्यादा भगवान शंकर के ग्यारहवें रुद्र अवतार श्रीहनुमानजी की ही पूजा की जाती है. इसीलिए, हनुमानजी को कलियुग का जीवंत देवता कहा जाता है.

Read More 26 November 2024 Rashifal: इन जातकों के संतान सुख में होगी वृद्धि, जानें कैसा रहेगा दिन Hanum

बालाजी हनुमान मंदिरमेहंदीपुर (राजस्थान)

Read More मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद घर क्यों नहीं लाया जाता है? यहां जाने से पहले जान लीजिए मंदिर से जुड़े जरूरी नियम

बालाजी हनुमान मंदिर मेहंदीपुर में स्थित है. मेहंदीपुर राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ है. यह मंदिर जयपुर-बांदीकुई-बस मार्ग पर जयपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित है. कहा जाता है कि यह मंदिर करीब 1 हजार वर्ष पुराना है. मान्यता है कि यहां की चट्टान पर हनुमान जी की आकृति खुद ही उभर आई थी. इस आकृति को ही हनुमान जी का रूप माना गया.

यहां पर जागृत अवस्था में विराजते हनुमान जी

मेहंदीपुर बालाजी हनुमान मंदिर भगवान के दस प्रमुख सिद्दपीठों में गिना जाता है. कहा जाता है कि इस स्थान पर हनुमान जी जागृत अवस्था में विराजते हैं. यह भी मान्यता है कि  अगर किसी भक्त पर भूत-प्रेत का साया हो तो इस मन्दिर में आने से यह दूर हो जाता है.

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

GDA Nursing Course in Hindi | जीडीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी
Etah News: जवाहर तापीय परियोजना में चार हजार मजदूर हड़ताल पर, पावर प्लांट के दोनों गेट पर जड़े ताले, पुलिस से झड़प
Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ
UP News: एटा में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, महिला किसान पर लगाया 5000 रुपये का जुर्माना
Etah News: सपा नेता रामेश्वर और जुगेंद्र सहित चार पर दुष्कर्म का मुकदमा, पीड़िता ने 9 साल बाद दर्ज कराई शिकायत
eta local news : एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली
eta local news : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस ज‍िले में 24 बाबू क‍िए जाएंगे बर्खास्त; जानें क्‍यों?