25 जून को भूमि पूजन एवं प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित
By Mandola News
On
रायबरेली ! परियोजना अधिकारी डूडा शशि कुमार मेहरोत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का शुभारम्भ भारत सरकार द्वारा 25 जून 2015 को समस्त पात्र शहरी बेघर व्यक्तियों को पक्का आवास दिलाने के उद्देश्य से किया गया था।
Read More Jammu News Today Live : जम्मू-कश्मीर सरकार ने कई अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के दिए आदेश
जनपद रायबरेली में योजनान्तर्गत कुल स्वीकृत अद्यतन 10037 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष 10033 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जा चुका है एवं 9265 लाभार्थियों के आवास छत स्तर तक पूर्ण हो चुका है, शेष आवास निर्माणाधीन है, तथा नगर पालिका परिषद रायबरेली की नवीन स्वीकृत 613 लाभार्थियों की परियोजना में कार्य प्रक्रियाधीन है।
परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन के कारण जनपद में दस हजार से भी अधिक लाभार्थियों के पास अब स्वयं का पक्का आवास है जिससे हजारों गरीब परिवारों को पक्के आवास का सपना पूरा हुआ है।
डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 9वीं वर्षगांठ पर नवीन स्वीकृत 613 लाभार्थियों के निर्माण स्थल पर भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जायेगा तथा लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र/आवास स्वीकृति पत्र वितरित कर सम्मानित किया जायेगा।
Tags bhumi pujan