Himachal News: 'अपना मुंह बंद रखें, मैं चिट्ठा खोलने पर आई तो...', कंगना का केजरीवाल और कांग्रेस पर हमला
By Satish Kumar
On
60 वर्ष से वीरभद्र परिवार कुर्सी से चिपका है,फिर भी सत्ता मोह नहीं छूट रहा है। कंगना ने कहा कि कांग्रेस (Himachal Congress) नेता बहन-बेटियों को गाली गलौज करते हैं। ऐसे लोगों का विनाश तय है। सुक्खू सरकार (Sukhu Government) का हश्र उद्धव ठाकरे की तरह होगा। कांग्रेस घोटालों की ब्रांड और कोबरे की तरह जहरीली है। मुझे धमकाने वाले याद रखें मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं।
Tags Himachal Congress