NDA Meeting : नरेंद्र मोदी के नाम का राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव, जानें- क्या बोले अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा?
On
NDA Meeting : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (सात जून, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया. उन्होंने कहा, "आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता, एनडीए संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां जुटे हैं. मैं समझता हूं कि नरेंद्र मोदी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है."
केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी सहयोगी माने जाने वाले अमित शाह ने कहा कि वह राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का मन से समर्थन करते हैं. उनके अनुसार,"60 साल के बाद कोई व्यक्ति देश का तीसरी बार पीएम बनने जा रहा
Tags NDA Meeting