लद्दाख और बारामूला सीट पर मतदान कल, करीब 19 लाख मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

On

जम्मू।  लद्दाख और बारामूला संसदीय सीट पर 20 मई को चुनाव होने वाले हैं। लद्दाख में भाजपा के ताशी ग्यालसन, कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल और निर्दलीय हाजी हनीफा जान में त्रिकोणीय मुकाबला है। इस लोकसभा क्षेत्र में 1,84,803 मतदाता हैं। इसके लिए पूरी संसदीय सीट में 577 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

वहीं, श्रीनगर सीट की तरह बारामूला लोकसभा क्षेत्र के लिए भी रिकॉर्ड वोटिंग के दरवाजे खुले हैं। बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख से अधिक मतदाता हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़गाम, बारामूला, कुपवाड़ा और बांडीपोरा जिले आते हैं। इस सीट पर मतदान के लिए 2103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 244 और ग्रामीण क्षेत्र में 1,859 मतदान केंद्र हैं।

Read More Jammu Kashmir News: कांग्रेस को क्यों मिली सिर्फ 6 सीट? हार के कारणों का लगा पता, कमेटी तैयार कर रही है रिपोर्ट

Follow Aman Shanti News @ Google News