लद्दाख और बारामूला सीट पर मतदान कल, करीब 19 लाख मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य
By Satish Kumar
On
जम्मू। लद्दाख और बारामूला संसदीय सीट पर 20 मई को चुनाव होने वाले हैं। लद्दाख में भाजपा के ताशी ग्यालसन, कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल और निर्दलीय हाजी हनीफा जान में त्रिकोणीय मुकाबला है। इस लोकसभा क्षेत्र में 1,84,803 मतदाता हैं। इसके लिए पूरी संसदीय सीट में 577 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Tags Jammu Kashmir News