भारत मे अवैध तरीके से प्रवेश करते समय 01 चीनी नागरिक को थाना मोहाना पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
By Satish Kumar
On
भारत मे अवैध तरीके से प्रवेश करते समय 01 चीनी नागरिक को थाना मोहाना पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के तहत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहाना मय टीम द्वारा SSB टीम के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान लीलाडिहवा से एक नफर चाइनीज नागरिक YOUFENGHAO उम्र करीब 46 वर्ष को लीलाडिहवा थाना क्षेत्र मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया गया
Tags word News