किसकी Powerful है बांग्लादेश की सेना, पाकिस्तान के मुकाबले कहां है?
Bangladesh Vs Pakistan Army : दक्षिण एशियाई देशों में बांग्लादेश की सेवा तीसरे नंबर पर है आरक्षण को लेकर चले प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश में 300 से ज्यादा मौतें हुई हैं आप पूरी कमान सेवा के हाथों में है बांग्लादेश पाकिस्तान के पूर्व हिस्से से अलग होकर नया देश बन गया था लिए इसके बारे में पूरी जानकारी देखते हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश की सेवा में कौन ज्यादा पावरफुल है!
देश में बांग्लादेश की सेवा तीसरे नंबर पर है आरक्षण को लेकर चलते बांग्लादेश में 300 से ज्यादा मौतें हुई हैं आप पूरी कमान सेवा के हाथों में है बांग्लादेश पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से से अलग होकर नया देश बना था। किस देश की सेवा कितनी ताकतवर है इस ग्लोबल फायर पावर मिलिट्री रैंकिंग से समझा जाता है, 145 देश की इस रैंकिंग में बांग्लादेश की सेवा 37 में पायदान पर है, वहीं पाकिस्तान नाव नंबर पर है रेटिंग जितनी कम होगी उसे देश की सेवा उतनी पावरफुल होगी इस पर रैंकिंग बताती है, कि बांग्लादेश के मुकाबले पाकिस्तान की सेवा अधिक पावरफुल है दोनों सेनन के पास सैनिकों से लेकर हथियार कितने हैं आप इसे समझ लेते हैं,
बांग्लादेश की सेवा में 1.75000 संक्रिया सैनिक है इसमें बॉर्डर गार्ड के साथ टाटा रक्षक बल भी शामिल है बांग्लादेशी सेवा में जवानों की तैनाती संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी की गई थी इस मिशन में बांग्लादेश के 7000 सैनिक की तैनाती की गई थी सैनिकों की संख्या बल के मामले में भी पाकिस्तान बांग्लादेश से कहीं ज्यादा है ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कुल संख्या सैनिकों की संख्या 6.54000 है,