नीट  परीक्षा दोबारा कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी

On

सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल कर नीट यूजी-2024 परीक्षा नतीजों को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की गई है। याचिका में परीक्षा में हुई गड़बड़ी के आरोपों की एसआईटी जांच की भी मांग की है। साथ ही नीट यूजी के 4 जून को जारी परिणामों के आधार पर होने वाली काउंसिलिंग रोकने की भी मांग की गई है।

तेलंगाना के अब्दुल मोहम्मद फैज ने यह याचिका दाखिल की है। नीट यूजी-2024 में 23.33 लाख परीक्षार्थीय शामिल हुए थे। 4 जून को आए नतीजों में इस बार 67 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 720 में से पूरे 720 नंबर मिले हैं। ये सभी हरियाणा के झज्जर के एक ही सेंटर के हैं। नीट का नतीजा 14 जून को आना था, लेकिन इसे 10 दिन पहले जारी कर दिया गया।

Read More राजकीय आईटीआई डलमऊ एवं सरेनी का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हैंडओवर की कार्रवाई संपन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News