मप्र ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में प्रेस वार्ता , पुख्ता इंतजाम ...

On

Madhya Pradesh  ! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मप्र ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही मतगणना सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे।

मतगणना कर्मियों का तृतीय रेण्डमाईजेशन 4 जून को सुबह 5 बजे होगा।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 29 लोकसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त 116 प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। मीडिया कर्मियों के लिए प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर मीडिया सेन्टर बनाया गया है, जहां पर टेलीफोन, कंप्यूटर, प्रिन्टर एवं इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Read More टेबुल टेनिस बालक/बालिका जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

मीडिया कर्मियों के लिए आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक मशीनें पहुंचाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार कॉरिडोर की व्यवस्था कर सीसीटीवी कवरेज की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।

Read More व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक का किया स्वागत

प्रदेश में ईवीएम की गणना हेतु 3,883 तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 242 टेबल लगाई गई हैं। 22,595 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश में मतगणना के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 18 और एसएएफ की 45 कंपनियां लगी हैं। साथ ही जिला पुलिस बल के 10 हजार से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात हैं । 

Read More झारखंड प्रभारी शिवराज भाजपा वार रूम और कॉल सेंटर का करेंगे उद्घाटन

Follow Aman Shanti News @ Google News