मप्र ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में प्रेस वार्ता , पुख्ता इंतजाम ...
Madhya Pradesh ! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मप्र ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही मतगणना सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे।
मीडिया कर्मियों के लिए आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक मशीनें पहुंचाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार कॉरिडोर की व्यवस्था कर सीसीटीवी कवरेज की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।
प्रदेश में ईवीएम की गणना हेतु 3,883 तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 242 टेबल लगाई गई हैं। 22,595 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश में मतगणना के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 18 और एसएएफ की 45 कंपनियां लगी हैं। साथ ही जिला पुलिस बल के 10 हजार से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात हैं ।