Delhi Weather : बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, 5 मई तक के मौसम का हाल

On

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में एकबार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक दिल्ली एनसीआर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। IMD ने दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में तीन मई तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है।


मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य अफगानिस्तान, बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर केंद्रित है। यही नहीं उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। यही नहीं एक ट्रफ उत्तर पूर्व झारखंड से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक्टिव है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश देखी जा रही मौसम विभाग का कहना है कि इन वेदर सिस्टम का असर दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर भी नजर आएगा।

Read More New Delhi ! With Priyanka Gandhi’s Poll Victory, Three Members Of Gandhi Family Now In Parliament

दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी। हवा की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है। मौसम विभाग ने चार मई को भी दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 29, 30 अप्रैल और पहली मई को हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि पांच मई से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Read More delhi election: क्या केजरीवाल की रणनीति पर भारी पड़ेगा BJP का मास्टर प्लान? जीत के लिए बूथ स्तर पर बड़ी तैयारी

Follow Aman Shanti News @ Google News