New Criminal Laws: कमला मार्केट में नहीं बल्कि दिल्ली के इस थाने में दर्ज हुई पहली FIR,

On

नई दिल्ली। नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता सोमवार से पूरे देश में लागू हो गई। इसके तहत राजधानी दिल्ली में पहली एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) सीलमपुर पुलिस स्टेशन में लगभग आधी रात को दर्ज की गई, जबकि दूसरी एफआईआर कमला मार्केट थाने में दर्ज की गई।

 जब एक रेहड़ी-पटरी वाले को सड़क पर पानी की बोतलें और तंबाकू बेचते हुए देखा गया था, जिससे सार्वजनिक असुविधा हुई और मार्ग अवरुद्ध हो गया। पुलिस के समझाने के बावजूद स्ट्रीट वेंडर नहीं माना, जिसके बाद उस पर नई आपराधिक संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 में कहा गया है,

विक्रेता की पहचान कथित तौर पर बिहार के पटना निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है। तीन नए आपराधिक कोड भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आज लागू हो गए। 

Read More सदन की कार्यवाही स्थगित, गूंजा पुलिस भर्ती का मुद्दा; लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर क्या बोले केजरीवाल?

Follow Aman Shanti News @ Google News