मोबाइल लूटकर करते थे ऑनलाइन शॉपिंग, वेस्ट में स्नैचर का भंडाफोड़।
By Satish Kumar
On
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके सदस्य नशे के शौकीन थे। मोबाइल लूटकर और उसका लॉक तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग करते थे। पुलिस ने इस गिरोह को पड़कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
वंश, हिमांशु, सोनू चौहान का काम मोटरसाइकिल चोरी करना और फिर उसका उपयोग कर राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लेना था।
छीने गए मोबाइल को सोनू चौधरी से मिलवा लेते थे, जो उसका lock तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग कर लेता था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह द्वारा 14 सितंबर को राधा स्काई गार्डन के पास, 8 अगस्त को चेरी काउंटी के समीप, 7 अक्टूबर को और 17 अक्टूबर को दादा-दादी पार्क गौर सिटी के समीप कई मोबाइल लूट की घटना की गई थी। जिसमें नशे के शौकीन बदमाशों मोबाइल लूटकर उसका लॉक तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग करने का काम किया।