स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने छोड़ा सपा प्रदेश सचिव का पद इस्तीफा

On

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पद से कमला कांत गौतम ने शुक्रवार को सपा के प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। कमला कांत गौतम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को पत्र लिखकर इस्तीफा भेजा है। वहीं उन्होंने इस्तीफे की वजह सपा में स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हो रहे भेदभाव को बताया हैं।  इसकी वजह से हम सब बहुजन समाज आहत हुए है। वहीं उन्होंने पत्र में प्रदेश सचिव के पद को महत्वहीन बताया और लिखा कि आज तक पार्टी में उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। बिना किसी जिम्मेदारी और जवाब देही के पार्टी का जनाधार नही बढ़ाया जा सकता है।

यहां पद देने के बावजूद निष्क्रिय और निष्प्रभावी कर दिया गया बाबा साहेब अम्बेडकर के विचार से प्रभावित होकर हक और अधिकार से वंचित किए गए समाज को हक और अधिकार दिलाने में प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि महत्वहीन पद पर बने रहने का कोई औचित्य नही समझता हूं। इसी वजह से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पद से त्याग पत्र दे रहा हूं।

Read More Jammu Kashmir News: कांग्रेस को क्यों मिली सिर्फ 6 सीट? हार के कारणों का लगा पता, कमेटी तैयार कर रही है रिपोर्ट

Follow Aman Shanti News @ Google News