Rajasthan By Election 2024: CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर बोला जमकर हमला, कहा- ये नहीं चाहते आदिवासियों का विकास हो

On

 
 

 

सलूंबर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सलूंबर दौरे पर हैं यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के नारे लगवाए. चावंड माता और चावंड धाम की जय बुलवाई. साथ ही जनसभा में मौजूद सभी माननीयों का आभार जताया. 

मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा को  याद किया और कहा कि  मेवाड़ की इस महान धरा को मेरा नमन. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर  निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति फूट डालने वाली और बांटने वाली थी. आदिवासियों को बरगलाया जा रहा है.

Read More mehandipur balaji ke pass ghumne ki jagah : राजस्थान की 10 सबसे अच्छी जगहें

ये नहीं चाहते आदिवासियों का विकास हो. हम कभी किसी से उसकी जात नहीं पूछते. लेकिन कांग्रेस लोगों की जाति जानना चाहती है. कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास पर चलती है. हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली देगी.

Read More मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना, किसान सम्मान निधि समेत कई योजनाओं के बारे में बताया और जयसमंद झील में जाखम का पानी की 7 हजार करोड़ की योजना के बारे में बताया.

Read More Priyanka Gandhi to take oath today as MP in Lok Sabha

Follow Aman Shanti News @ Google News