मुख्तार की कब्र पर पढ़ा फातिहा, भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही तैनात

On

मुख्तार अंसारी की याद में आयोजित कुरानखानी व प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिया। यूसुफपुर फाटक आवास में कैदी वाहन से उतरने के पश्चात अब्बास अपने छोटे भाई उमर अंसारी, बड़े पिता सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी आदि से मिलकर सीधे घर के अंदर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों से मिला व आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया।

अब्बास अंसारी के आने की जानकारी होने पर मुहल्ले व अगल-बगल के युवकों व अन्य लोग फाटक परिसर में पहुंच गए। मकान के अंदर से निकलने के बाद अब्बास अंसारी सभी लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। अब्बास अंसारी शाम करीब 5.30 बजे नगर के यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान पुलिस के कैदी वाहन से पहुंचा। वाहन से उतरने के बाद वह अपने वालिद स्व. मुख्तार अंसारी की कब्र पर पहुंचकर फूल चढ़ाया, 

Read More RaeBareli News : डीएम ने निर्माणाधीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

Follow Aman Shanti News @ Google News