सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ो का मुस्लिम और 196 जोड़ो का हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ विवाह संपन्न, बंधे परिणय सूत्र में 207 जोड़े
By Satish Kumar
On
फिरोजाबाद । जनपद के दबरई स्थित जिला मुख्यालय पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें, 11 मुस्लिम सहित 207 बेटियों का रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और समाज सेवियों ने युगल जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देते हुए शादी की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
Tags firozabad news today