Latest Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत करेगा विश्व का नेतृत्व-मनोज पाण्डेय

On

 रायबरेली का दुर्भाग्य रहा है कि, वोट लेकर के कभी मुडकर अपने बनाने वाले को नहीं देखा। रायबरेली की जनता निराश और हताश है, जनता की भावनाओं से खेलने और वोट देकर उन्हें ठगने वाले लोगो ने रायबरेली की जनता को निराश किया।श्री पाण्डेय ने कहा कि, विकास सम्मान और विश्वास ही उनकी पूंजी है।

सबको न्याय मिले और अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे यह राजनीति का मुख्य उदेदश्य है। श्री पाण्डेय के पहुंचने पर जगह जगह लोगों ने स्वागत किया

Follow Aman Shanti News @ Google News