Lok Sabha Election : यहां हाथी, भालू और तेंदुए ने बढ़ाई ...
By Satish Kumar
On
रायपुर। अकेले धमतरी जिले में 34 गांव टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आते हैं। यहां तेंदुआ व भालू का दिखाई देना आम बात है। इनके साये में 26 अप्रैल को मतदान होना है। सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर संसदीय सीट के 150 से अधिक गांव हाथी प्रभावित है। ट्रैप कैमरों के अनुसार, इस क्षेत्र में करीब 50 तेंदुआ व 60 से अधिक भालू हैं। मानव-हाथी के बीच द्वंद के चलते उत्तर से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में हाथियों की धमक भी बढ़ते जा रही है।