हज जाने वाले चयनित 87 हज यात्रियों में से 85 हज यात्रियों का टीकाकरण
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! हज-2024 पर जाने वाले जनपद रायबरेली के चयनित 87 हज यात्रियों में से 85 हज यात्रियों का टीकाकरण मदरसा जामिया उम्मुल मोमिनीन आयशा अल इस्लामियां लिल बनात बड़ा कुंआ रायबरेली में पूर्वान्ह 10 बजे से नोडल अधिकारी जिला संक्रामक कक्ष कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देख रेख में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य कार्मिको द्वारा सुश्री महिमा, जिला अल्पिसंख्यक कल्याण अधिकारी रायबरेली के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
Tags Raebareli News