WhatsApp ने दी इंडिया छोड़ने की धमकी, कोर्ट में कहा
By Mandola News
On
नई दिल्ली। देश और दुनिया में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंटरेस्टेड मैसेजिंग एप है और सिर्फ भारत में भी इसके करोड़ों यूजर्स हैं अब व्हाट्सएप ने भारत सरकार के खिलाफ बुधवार को लागू होने वाले नियमों के विरोध में दिल्ली हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की है इस शिकायत में व्हाट्सएप में सरकार से मांग की है कि नए रेगुलेशंस लागू न किए जाएं इस प्रकार फेसबुक की यूनिट को प्राइवेसी पॉलिसी तोड़ने पर मजबूर किया जाए
इस शिकायत में दिल्ली हाई कोर्ट ने या घोषित करने के लिए कहा गया है कि नए नियम भारत के संविधान के प्राइवेसी अधिकारों का उल्लंघन है नए नियम के मुताबिक सरकार जब भी सोशल मीडिया कंपनियों से सूचना को पहली बार शेयर करने वाले की जानकारी मांगेगा तो उन्हें इसकी पहचान बतानी होगी कानून के हिसाब से बात की जाए तो व्हाट्सएप को सिर्फ गलत काम करने के आरोपियों की ही जानकारी को शेयर करने की जरूरत है मगर कंपनी ने कहा कि वह यह नहीं कर सकती क्योंकि मैसेज और टू यू एंड इंटीग्रेटेड होते हैं उनका कहना है कि नए नियम का पालन करने के लिए उन्हें सबसे पहले जानकारी शेयर करने वाले की जानकारी निकालने के लिए मैसेज इंक्रिप्शन को तोड़ना होगा
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि मैसेजिंग एप को चैट करने की जरूरत होगी इसके लिए हमें व्हाट्सएप पर भेजे गए हर एक मैसेज का फिंगरप्रिंट रखना होगा जिससे और टू यू एंड इंक्रिप्शन टूट जाएगा इस प्रकार हमारे यूजर्स के प्राइवेसी के अधिकार खत्म हो जाएंगे हम लगातार हर विरोध में शामिल हुए हैं जो कि हमारे यूजर्स के प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन करेंगे।
Tags WhatsApp