बिना भाषण लौटे राहुल-अखिलेश तो CM योगी ने ली चुटकी, बोले- पब्लिक सब जानती है
By Satish Kumar
On
सपा और कांग्रेस के लोग देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''पहले गरीबों की कल्याणकारी योजनाएं ये माफिया डकार जाते थे और गरीब को राशन नहीं मिलता था। गरीब का मकान सपा के गुंडे हड़प लेते थे।''
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी कहा है कि 70 वर्ष से ऊपर का जो भी बुजुर्ग होगा, उसे हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का उपचार निःशुल्क कराने के लिए कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस और सपा का गठबंधन खतरनाक मंसूबे के साथ आया है। इनका घोषणापत्र कहता है कि इनके भीतर औरंगजेब की आत्मा आ चुकी है। वरासत टैक्स की घोषणा करके कांग्रेस ने साबित कर दिया है कि वह हिंदुओं को तबाह करना चाहती हैं। भाजपा इनकी कारिस्तानी पूरा नहीं होने देगी।''
Tags Uttar Praesh News