महिला कल्याण विभाग की टीम ने मनाया "कन्या जन्मोत्सव", घरेलू हिंसा आदि के प्रति किया जागरूक

On

फिरोजाबाद । कन्या सुमंगला योजना विधवा पेंशन स्पॉन्सरशिप व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और धूमधाम से कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान, नवजात जन्मी बालिकाओं को बेबी किट उपहार स्वरूप देते और रेड टेप मूवमेंट करते हुए उनके नाम से पौधारोपण किया गया तथा स्टिकर चस्पा व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया एवं जिला समन्वयक व जेंडर स्पेसलिस्ट मोहिनी शर्मा ने "बेटी बचाओ" की शपथ दिलाई।

Follow Aman Shanti News @ Google News