Google से एडवांस होगा OpenAI का सर्च इंजन, जानें कब तक आएगा
By Satish Kumar
On
गूगल के सर्च इंजन की बादशाहत को चुनौती देने के लिए Open Ai नए सर्च इंजन की टेस्टिंग कर रही है जिसका नाम SearchGPT है। ओपन ए ने बताया कि सच गुप्त ने सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाने और सोर्सेस बताने के लिए बिजनेस पार्टनर से इनफॉरमेशन भी होगी बता दें कि सालों तक सर्च इंजन के तौर पर दबदबा रखने वाले गूगल को आई के आने के बाद ही चुनौतियों का सामना करनापड़ रहा है!
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक SearchGPT यूजर्स को रेलीवेंट सर्विसेज के लिंक देकर वेब से आप तो डेट इनफॉरमेशन के साथ जवाब आसानी से दे सकता है यह सर्च इंजन मार्केट में आता है तो इसे गूगल को बड़ी चुनौती मिलेगी इसके लिए उसे नए सिरे से सोचना पड़ेगा और नए-नए अपडेट फ्यूचर को अपने सर्च इंजन में देने होंगे। खल की गूगल इसके लिए कितना तैयार है यह देखने वाली बात होगी।