Champions Trophy : पाकिस्तान को झटका, पीओके नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
By Satish Kumar
On
मुंबई ! अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। इसे लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान को सौंप दी है। मगर इसी बीच पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा। इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी के 2 पर भी ले जाया जाएगा। साथ ही इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का फैसला किया गया था।