Champions Trophy : पाकिस्तान को झटका, पीओके नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

On

मुंबई ! अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। इसे लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान को सौंप दी है। मगर इसी बीच पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा। इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी के 2 पर भी ले जाया जाएगा। साथ ही इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का फैसला किया गया था।

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आपत्ति के बाद आईसीसी ने इस पर संज्ञान लिया है। साथ ही पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब पीओके नहीं जाएगी। गौर हो कि चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक होनी तय है, मगर इसका शेड्यूल अब तक नहीं आया है।

Read More टीम इंडिया के पहला टेस्ट जीतने के बाद बीच में ही ऑस्ट्रेलिया दौर छोड़ रहे हैं Gautam Gambhir, जानें क्यों कर रहे हैं ऐसा

Follow Aman Shanti News @ Google News