Cricket Live : खेल दिवस पर स्टेडियम में हुआ विभिन्न खेलो का आयोजन

On

Cricket Live ! जिला खेल कार्यालय रायबरेली के तत्वाधान में स्पोटर्स डे के दिन आयोजित 14 वर्षीय बालक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वैदिक इण्टर कालेज, खेलो इण्डिया सेण्टर,स्पोटर्स स्टेडियम बी, स्पोर्टस स्टेडियम ए, एम०जी०आई०सी० इ०का०, जी०आई०सी० इन्टर कालेज सहित कुल 06 टीमो ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया। पहला मैच बैदिक इण्टर कालेज रायबरेली बनाम खेलो इण्डिया सेण्टर रायबरेली के मध्य खेला गया। जिसमें कि 02-01 गोल से बैदिक इण्टर कालेज रायबरेली विजयी रही।

दूसरा मैच स्पोटर्स स्टेडियम ए रायबरेली बनाम् स्पोटर्स स्टेडियम बी रायबरेली के मध्य खेल गया जो कि 01-0 गोल से स्पोटर्स स्टेडियम ए रायबरेली रही। तीसरा मैच एम०जी०आई०सी० इ०का० रायबरेली बनाम् जी०आई०सी०इन्टर कालेज रायबरेली के मध्य खेल गया जो कि 02-0 गोल करके एम०जी०आई०सी० इ०का० रायबरेली विजयी रही। इसी प्रकार सभी टीमों अपना-अपना मैच खेलते हुऐ फाइनल में बैदिक इण्टर कालेज रायबरेली एवं स्पोर्टस
स्टेडियम ए रायबरेली टीम पहुंची।

फाइनल मैच अति रोमाचक रहा। बैदिक इण्टर कालेज रायबरेली बनाम स्पोर्टस स्टेडियम ए रायबरेली के बीच खेल गया। यह मैच अति रोमांचल रहा अतिंम क्षणों में स्पोर्टस स्टेडियम ए रायबरेली ने 03-02 के गोल से वैदिक इण्टर कालेज रायबरेली से मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया। मैच रेफरी, अब्बू यूसुफ, संमता दुबे, अशोक कुमार ,राधिका, रिया सोनकर, पूना सोनकर, अवि सोनकर ,मो० शोएब आदि रहे। इसी प्रकार राष्ट्रीय खेल दिवस पर चल रही 26 से 31 अगस्त 2024 चल रही खेल किकेट टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन में पहला मैच स्टेडियम रायबरेली वनाम ऐशिया क्लब रायबरेली के मध्य खेला गया । ऐशिया क्लब ने टास जीत कर पहने बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें कि 10 ओवर में 05 विकेट खो कर 55 रन बनाये। अहमद ने 13 रन प्रयांशू ने 3 विकेट लिये स्टेडियम रायबरेली ने 10 ओवर 46 रन ही बना पायी। समर ने 4 विकेट लिये। दूसरा मैच बैदिक इण्टर कालेज रायबरेली बनाम एथलेटिक्स क्लब एलेवन रायबरेली के बीच खेल गया। पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 32-10 (7.2) ओवर में बना सकी।

जिसका पीछा करते हुऐ एथलेटिक्स क्लब एलेवन 4.2 ओवर में मैच को जीत लिया। साजेब ने 14 रन प्रियान्शु कनौजिया ने 3 विकेट लिए। तीसरा मैच यूथ किर्केट रायबरेली बनाम सेन्टपीर्टस स्कूल रायबरेली के मध्य खेल गया। जिसमें कि सेन्ट पीटर्स स्कूल रायबरेली 8 विकेट से विजयी रही।


प्रतियोगिता के दौरान अत्याधिक गणमान्य लोग उपस्थित होकर मैच का आन्नद लिया। खेल भावना की सरहाना की। प्रतियोगिता के मैच का उदघाटन/समापन एवं पुरस्कार वितरण बुद्धीलाल पासी, जिला अध्यक्ष भा०जा०पा० रायबरेली एवं श्री एस०के० श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली के द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता का सम्पूर्ण संचालन धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तक, कीडाधिकारी, जिला खेल कार्यालय, रायबरेली के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाडियों को खेल के प्रति उत्साह बढ़ाया एव बढ़िया खेल प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया।

Follow Aman Shanti News @ Google News