Sports News: क्रिकेट बाल जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

On

रायबरेली ! जिला क्रीडाधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा 27 से 29 नवम्बर 2024 तक टेबल टेनिस बालक/बालिका जूनियर वर्ग, क्रिकेट-बालक जूनियर वर्ग एथलेटिक्स बालक जूनियर वर्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी पर्व पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज क्रिकेट बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कि कुल बालक 130 खिलाड़ियों प्रतिभाग किया जिसके परिणाम इस प्रकार रहा।

आज जिला स्तरीय क्रिकेट बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन में फाइनल मैच श्री शारदा स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली ए बनाम श्री शारदा स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली बी के मध्य खेला गया जिसमें कि श्री शारदा स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली बी 03 रनों से विजेता टीम रही और श्री शारदा स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली ए उपविजेता टीम रही।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक- 1-ईश्तिा पटेल 2-निहारिका यादव 3-अनामिका शुक्ल 4-अश्विनी चन्द्रा 5-धनन्जय सिंह 6-आशीष कुमार त्रिपाठी 7- सिविल रावत 8-कुलदीप कुमार 9-राजेश सिंह 10-करनवीर सिंह प्रतियोगिता के दौरान अत्यधिक गणमान्य लोग उपस्थित होकर मैच का आनंद लिया। खेल भावना की सराहना की। प्रतियोगिता के मैच का उद्घाटन/संचालन धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम, जिला क्रीड़ाधिकारी, रायबरेली के द्वारा किया गया। क्रीडाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साह बढाया एवं बढ़िया खेल प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया।
इस भव्य प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बाबूलाल, मन्जू, नरेश कुमार निषाद, अश्वनी चन्द्रा, शोएब खान, कोच द्वारा सहयोग प्रदान किया गया साथ विभाग की ओर से दिये गये दिशा-निर्देशो तथा उच्चाधिकारियों के अनुपालन में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। प्रतियोगिता के अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता और अन्त में क्रीडाधिकारी रायबरेली ने प्रतियोगिता में आये हुऐ समस्त खिलाड़ियों एवं आगन्तुकों, दर्शकों का आभार प्रकट किया।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान