Sports News: क्रिकेट बाल जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! जिला क्रीडाधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा 27 से 29 नवम्बर 2024 तक टेबल टेनिस बालक/बालिका जूनियर वर्ग, क्रिकेट-बालक जूनियर वर्ग एथलेटिक्स बालक जूनियर वर्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी पर्व पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज क्रिकेट बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कि कुल बालक 130 खिलाड़ियों प्रतिभाग किया जिसके परिणाम इस प्रकार रहा।
आज जिला स्तरीय क्रिकेट बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन में फाइनल मैच श्री शारदा स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली ए बनाम श्री शारदा स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली बी के मध्य खेला गया जिसमें कि श्री शारदा स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली बी 03 रनों से विजेता टीम रही और श्री शारदा स्पोर्ट्स क्लब रायबरेली ए उपविजेता टीम रही।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक- 1-ईश्तिा पटेल 2-निहारिका यादव 3-अनामिका शुक्ल 4-अश्विनी चन्द्रा 5-धनन्जय सिंह 6-आशीष कुमार त्रिपाठी 7- सिविल रावत 8-कुलदीप कुमार 9-राजेश सिंह 10-करनवीर सिंह प्रतियोगिता के दौरान अत्यधिक गणमान्य लोग उपस्थित होकर मैच का आनंद लिया। खेल भावना की सराहना की। प्रतियोगिता के मैच का उद्घाटन/संचालन धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम, जिला क्रीड़ाधिकारी, रायबरेली के द्वारा किया गया। क्रीडाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साह बढाया एवं बढ़िया खेल प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया।
इस भव्य प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बाबूलाल, मन्जू, नरेश कुमार निषाद, अश्वनी चन्द्रा, शोएब खान, कोच द्वारा सहयोग प्रदान किया गया साथ विभाग की ओर से दिये गये दिशा-निर्देशो तथा उच्चाधिकारियों के अनुपालन में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। प्रतियोगिता के अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता और अन्त में क्रीडाधिकारी रायबरेली ने प्रतियोगिता में आये हुऐ समस्त खिलाड़ियों एवं आगन्तुकों, दर्शकों का आभार प्रकट किया।