HMD ने लॉन्च के आज तीन फोन , 50 मेगापिक्सल कैमरा 5000 mha की बैटरी है । जान कुछ खास फीचर
By Satish Kumar
On
नई दिल्ली नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने सीएमडी प्लस और हमद प्लस को लांच किया है यह तीन स्मार्टफोन इसी रिपेयर्स सपोर्टेड और अनलिमिटेड 14 के साथ मार्केट में उतरेंगे हम आपके तीनों स्मार्टफोन के फ्यूचर की कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
कि तीनों फोन को 2 साल तक अपग्रेड और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा एचएमडी ग्लोबल में तीनों स्मार्टफोन 4G एलटीटी वाई-फाई एक ब्लूटूथ 5 और एफसी और जीपीआरएस कनेक्टिविटी और 3 पॉइंट में हेडफोन जैक दिया गया है फोन में यूएसबी टाइप सी चार्जर सपोर्टेड है इस फोन में 5000 इमेज की बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि 69 घंटे बैटरी बैकअप मिलता है इस सीरीज का मॉडल 20 वोल्ट और आने दो 10 बोर्ड चार्जिंग सपोर्ट करते हैं यह तीनों फोन फाइंड माइंडेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Tags HMD Pulse .nokia