Lava Blaze Curve 5G Review in Hindi : डिस्प्ले, डिजाइन और परफॉर्मेंस
Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 8GB+128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। 8GB+256GB मॉडल के दाम 18,999 रुपये हैं। 11 मार्च से फोन की सेल शुरू हो गई थी। इसे Lava E-store, Amazon और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन को Viridian और Iron Glass कलर्स में लाया गया है।
इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि बाकी स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड के ऊपर उनका कस्टम ओएस काम करता है, जबकि Blaze Curve 5G में गूगल का प्योर एंड्रॉयड काम करता है। इस वजह से बे-फजूल के ऐड और पुश नोटिफिकेशन नहीं आते। ब्लोटव्लेयर का झंझट नहीं होता। लावा के ऐप्स भी बहुत कम इंस्टॉल मिले और फोन अपना सा फील हुआ। कंपनी ने 2 एंड्रॉयड अपग्रेड और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इसका मतलब है कि एंड्रॉयड 14 और उसके बाद वाला ओएस भी इस फोन में आएगा।
मीडियाटेक के इस प्रोसेसर के साथ मार्केट में realme 12, realme Narzo 70 Pro, OPPO F25 Pro, OPPO Reno11, Lava Agni 2 5G जैसी डिवाइसेज मौजूद हैं और कीमत के लिहाज से Lava Blaze Curve 5G और Lava Agni 2 5G सबसे ‘सस्ते' हैं। यानी लावा का यह फोन 20 से 30 हजार रुपये की रेंज में आने वाले स्मार्टफोन्स से मुकाबला करता है।